एस.पी. बी.आर. पटैल के नेतृत्व में मात्र एक माह में पुलिस बैंड पार्टी का हुआ गठन विशेष प्रशिक्षण से मिले अदभुत परिणाम…!
मुंगेली-{जनहित न्यूज़} मुंगेली जिला गठन के बाद पहली बार मुंगेली पुलिस ने अपने ही पुलिस बैंड पार्टी की स्वरलहरियों पर स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाकर एक नया इतिहास रच दिया।
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित भव्य 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में, पुलिस बैंड की देशभक्ति से ओत-प्रोत धुनों ने ऐसा माहौल बनाया कि पूरा स्टेडियम जोश और गौरव से झूम उठा।

सिर्फ एक माह की मेहनत का कमाल पुलिस अधीक्षक भोजराम पटैल की दूरदृष्टि और नेतृत्व में मात्र एक माह पूर्व जिला स्तर पर पुलिस बैंड पार्टी का गठन कर विशेष प्रशिक्षकों द्वारा जवानों को प्रशिक्षण दिया गया था। नतीजा स्वतंत्रता दिवस पर परेड के दौरान बैंड पार्टी ने ऐसी भाव-विभोर प्रस्तुति दी कि हर आंख में गर्व और खुशी झलक उठी।

मुख्य अतिथियों ने किया सम्मान:
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, विधायक एवं पूर्व मंत्री पुन्नू लाल मोहले, जिला कलेक्टर कुन्दन कुमार और पुलिस अधीक्षक भोजराम पटैल मौजूद रहे। मोहले ने पुलिस बैंड पार्टी को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया, जबकि एसपी पटैल ने पुलिस स्टाफ प्रआर विपिन कुजुर, राकेश यादव (ऑम्स), आर. विश्वनाथ राजपूत, मांगन सिंह ध्रुव, शशी गंधर्व और दिलीप ध्रुव को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

एक नई पहचान की शुरुआत:
यह ऐतिहासिक पहल न सिर्फ पुलिस बल की अनुशासन और कला को प्रदर्शित करती है, बल्कि जिले में पुलिस-जन के बीच आत्मीयता और गर्व की नई धारा भी प्रवाहित करती है। आज की यह धुन आने वाले वर्षों तक मुंगेली की यादों में गूंजती रहेगी।

