मुंगेली पुलिस के “ऑपरेशन बाज” के तहत हुई तगड़ी कार्रवाई…!
ब्राउन शुगर व चरस के साथ
1 आरोपी गिरफ्तार…
1 अपचारी बालक हिरासत में…!
मुंगेली-{जनहित न्यूज़} मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) की सटीक रणनीति और मजबूत नेतृत्व में नशा तस्करों पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में चल रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन बाज” के तहत थाना जरहागांव पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए ब्राउन शुगर व चरस के साथ 01 आरोपी तथा 01 अपचारी बालक को दबोच लिया।

पकड़े गए आरोपी व बालक से
ब्राउन शुगर 4.03 ग्राम (कीमत ₹8,000)
चरस 20.18 ग्राम (कीमत ₹40,000)
मोबाइल फोन 2 नग (कीमत ₹1,10,000)
तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल (कीमत ₹50,000)
कुल जुमला ज़ब्ती ₹2,80,000/- की गई है।

पुलिस ने आरोपी दिवी उर्फ बाबू पाठक (24 वर्ष, निवासी रामगोपाल वार्ड, मुंगेली) को गिरफ्तार कर लिया है तथा विधि से संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लेकर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। इनके विरुद्ध थाना जरहागांव में अपराध क्रमांक 114/2025 धारा 21, 22 NDPS एक्ट पंजीबद्ध किया गया है।
एसपी भोजराम पटेल की सटीक रणनीति बनी तस्करों के लिए खौफ एसपी श्री पटेल के निर्देश पर “नशा मुक्त भारत पखवाड़ा” और “ऑपरेशन बाज” के अंतर्गत ब्राउन शुगर, चरस, अफीम जैसे घातक नशों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। उनकी नेतृत्व क्षमता और ठोस रणनीति ने जिले में नशे के कारोबारियों में भय और खौफ पैदा कर दिया है।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटैल की अपील…
आम नागरिक यदि किसी भी व्यक्ति को अवैध नशे या मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री करते देखें तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
कार्रवाई में सराहनीय टीम का रहा योगदान…
थाना प्रभारी जरहागांव उपनिरीक्षक नंदलाल पैकरा, साइबर सेल प्रभारी उपनिरीक्षक सुशील कुमार बंछोर समेत पुलिस टीम में मनक ध्रुव, नरेश यादव, यशवंत डाहिरे, लोकेश राजपूत, नोखेलाल कुर्रे, भुवन चतुर्वेदी, रवि जांगड़े, परमेश्वर जांगड़े, भेषज पांडेकर, रामकिशोर कश्यप, राकेश बंजारा, हेमसिंह ठाकुर, उमेश सोनवानी, रोहित पटेल और पेखन गेंदले की अहम भूमिका रही।
मुंगेली पुलिस का यह एक्शन संदेश दे रहा है कि नशे के कारोबारियों के लिए अब जिले में कोई जगह नहीं बची है।

