सिरगिट्टी पुलिस की त्वरित कार्रवाई से व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों में मची खलबली…हथियारों से लैस 04 आरोपी दबोचे जेल दाखिल…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} सिरगिट्टी थाना पुलिस ने हुड़दंगियों और असामाजिक तत्वों पर शिकंजा कसते हुए ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। पुलिस ने 04 आरोपियों को धारदार हथियारों के साथ गिरफ्तार कर आर्म्स एक्ट के तहत जेल दाखिल कर दिया है। कार्रवाई इतनी त्वरित रही कि इलाके में कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के बीच खलबली मच गई है।


गिरफ्तार आरोपी…
- प्रदीप रजक उर्फ पिंटू पिता स्व. केशव प्रसाद, उम्र 34 वर्ष, निवासी बछेरा तालाब, तिफरा
- संदीप रजक पिता स्व. केशव प्रसाद, उम्र 34 वर्ष, निवासी बछेरा तालाब, तिफरा
- शंकर रजक उर्फ राजा पिता मनीराम रजक, उम्र 19 वर्ष, निवासी पुराना मन्नाडोल, तिफरा
- संदीप साहू पिता द्वारिका प्रसाद, उम्र 26 वर्ष, निवासी मन्नू पाल ठेला के पीछे, मेन रोड, तिफरा
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 04 नग धारदार चाकू जब्त किए हैं।
अपराध क्रमांक 430/25, 431/25, धारा 25/27 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है।
आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है।
एसएसपी रजनेश सिंह का सख्त संदेश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह ने दो टूक कहा है कि शांति-व्यवस्था भंग करने वाले किसी भी बदमाश को बख्शा नहीं जाएगा। बिलासपुर पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और असामाजिक तत्वों को जेल की हवा खानी ही पड़ेगी।
इस कार्रवाई से साफ हो गया है कि बिलासपुर पुलिस अपराधियों पर लगातार शिकंजा कस रही है और आम जनता की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है।

