बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भा.पु.से.) के सख़्त निर्देशों पर तारबाहर पुलिस ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध चाकू लेकर घूम रहे 03 युवकों को धर दबोचा। वाहन चेकिंग के दौरान पकड़े गए आरोपियों से 03 नग बटनदार चाकू बरामद किए गए हैं।


गिरफ्तार आरोपी…
- राजू साहू पिता रामभरोस साहू, उम्र 21 वर्ष, निवासी अटल आवास बहतराई, थाना सरकंडा
- आयुष गुप्ता पिता मंगेश गुप्ता, उम्र 23 वर्ष, निवासी चांटापारा, थाना सिविल लाइन
- राजा उर्फ प्रशांत श्रीवास पिता राजेश श्रीवास, उम्र 20 वर्ष, निवासी कतियापारा, बिलासपुर
पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक – 263, 264, 265/2025 धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई जिले में शांति-व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर नकेल कसने की लगातार मुहिम का हिस्सा है।एसएसपी सिंह ने स्पष्ट संदेश दिया है कि कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

