एस.पी. भोजराम पटैल ने दिखाई संवेदनशीलता..!
त्वरित कार्रवाई के दिये निर्देश…
परिजनों के चेहरे पर लौटी खुशियां मुंगेली पुलिस को दिया धन्यवाद…
मुंगेली-{जनहित न्यूज़} मुंगेली थाना सरगांव क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब ग्राम मोहभठ्ठा की तीन नाबालिग बच्चियाँ सुबह स्कूल के लिए निकलीं और देर शाम तक घर नहीं लौटीं। चिंतित परिजनों ने जब खोजबीन कर आसपास के गाँव, रिश्तेदारों और स्कूल में तलाश की पर बच्चियों का कोई सुराग नहीं मिला, तब उन्होंने तत्काल थाना सरगांव में सूचना दी। मामले की गंभीरता और 03 अबोध बालिकाओं के अपहरण जैसी स्थिति को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
रातभर चला खोज अभियान:-
एसपी के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा और एसडीओपी पथरिया नवनीत पाटिल के नेतृत्व में थाना सरगांव पुलिस एवं साईबर सेल मुंगेली की संयुक्त टीम गठित की गई। विभिन्न टीमों को अलग-अलग संभावित इलाकों में रवाना किया गया। पुलिस ने सरगांव स्कूल परिसर, चौक-चौराहों और सीमावर्ती क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, बस ड्राइवर-कंडक्टर, सहपाठी और शिक्षकों से पूछताछ की। पूरी रात पुलिस टीमों ने लगातार मुंगेली व आस-पास के जिलों में तलाश जारी रखी।
साईबर तकनीक बनी मददगार:
साईबर सेल द्वारा जुटाए गए तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने रायपुर पुलिस से सामंजस्य स्थापित किया और कटोरा तालाब रायपुर क्षेत्र से तीनों बालिकाओं को सकुशल बरामद किया।

पूछताछ में बच्चियों ने बताया कि वे परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर स्वयं रायपुर चली गई थीं और उनके साथ किसी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी।
16 घंटे में सुरक्षित वापसी
लगातार प्रयासों और सतत निगरानी के बाद मात्र 16 घंटे के भीतर तीनों नाबालिग बच्चियों को परिजनों को सुरक्षित सौंपा गया। बच्चियों को देखकर परिजनों की आँखों में खुशी के आँसू छलक पड़े और भावुक दृश्य देखने को मिला। उन्होंने मुंगेली पुलिस के प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया।
पुलिस टीम का सराहनीय योगदान
इस सफल ऑपरेशन में साइबर सेल प्रभारी उनि सुशील बंछोर, उनि संतोष शर्मा थाना प्रभारी सरगांव, सउनि महादेव खुटे सहित प्रआर नरेश यादव, यशवंत डाहिरे, अशोक कौशिक, मुकेश कुर्रे, रवि जांगड़े, राम कश्यप, आर. गिरीराज, राहुल यादव, हेम सिंह, परमेश्वर जांगड़े, राकेश बंजारे, भेषज पांडेकर, रवि डाहिरे, भेलेश्वर जायसवाल, पंकज निर्णेजक, आशिफ खान एवं रायपुर पुलिस के प्रआर विक्रम वर्मा और अनूप मिश्रा की अहम भूमिका रही।
एसपी की बधाई:
एसपी भोजराम पटेल ने इस त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई पर पूरी पुलिस टीम को बधाई दी और कहा मुंगेली पुलिस हर स्थिति में नागरिकों की सुरक्षा के लिए तत्पर है। अबोध बच्चों की मुस्कान लौटाना ही पुलिस का सबसे बड़ा पुरस्कार है।

