केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू के लगातार प्रयासों पर लगी मुहर…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] बिल्हा क्षेत्र के रेलयात्रियों के लंबे इंतज़ार को अब जल्द ही राहत मिलने वाली है। केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री
तोखन साहू के लगातार प्रयासों का बड़ा परिणाम सामने आया है।
श्री साहू ने हाल ही में केंद्रीय रेल मंत्रीअश्विनी वैष्णव जी से मुलाक़ात कर गाड़ी संख्या 15159/15160 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस का ठहराव बिल्हा रेलवे स्टेशन पर करने की पुरज़ोर मांग रखी थी। इस पर गंभीरता दिखाते हुए रेल मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को संचालन संबंधी व्यवहार्यता परीक्षण (Operational Feasibility Test) करने के निर्देश जारी कर दिए हैं।
रेल मंत्री के 11 अगस्त 2025 को भेजे उत्तर में साफ़ कहा गया है कि जाँच रिपोर्ट अनुकूल आने पर ठहराव की कार्यवाही शीघ्र ही पूरी की जाएगी।
तोखन साहू ने कहा…
सारनाथ एक्सप्रेस का बिल्हा स्टेशन पर ठहराव वर्षों पुरानी मांग रही है। इसके पूरे होने से न केवल यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी बल्कि बिल्हा और आसपास के क्षेत्र के विकास को भी नई गति मिलेगी।”
इससे बिल्हा क्षेत्र के यात्रियों को बिलासपुर या तखतपुर जाने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी, और सीधे सारनाथ एक्सप्रेस की सुविधा यहीं उपलब्ध होगी।
बिल्हा वासियों के लिए यह कदम निश्चित ही बड़ी सौग़ात साबित होगा।


