पंजाब से संचालित सिंडिकेट नेटवर्क विडियो एवं लोकेशन शेयरिंग से करते थे मौत के सामान की सप्लाई…!
रायपुर पुलिस ने किया भंडाफोड़ 57 लाख की खेप जप्त…!
रायपुर-{जनहित न्यूज़} रायपुर नशे के कारोबार पर करारा प्रहार करते हुए एण्टी क्राईम एंड साइबर यूनिट एवं थाना कबीरनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अलग-अलग ठिकानों पर दबिश देकर मुख्य सप्लायर मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू, उसके डिस्ट्रीब्यूटर्स विजय मोटवानी और भूषण शर्मा सहित कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

आरोपियों के कब्जे से हुई जप्ती…
273.19 ग्राम हेरोईन (चिट्टा)
05 मोबाइल फोन
01 दोपहिया वाहन
कुल खुदरा कीमत लगभग ₹57 लाख
जांच में खुलासा हुआ कि यह नेटवर्क पंजाब से संचालित सिंडिकेट का हिस्सा है। आरोपी विडियो एवं लोकेशन शेयरिंग के जरिए सप्लाई करते थे ताकि पुलिस की पकड़ से बच सकें। मुख्य सप्लायर जग्गू माल को रायपुर में अपने नेटवर्क तक पहुंचाता था और उसके डिस्ट्रीब्यूटर्स ग्राहकों तक सप्लाई करते थे।

पुलिस की बड़ी रणनीति:
सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में टीम ने हीरापुर स्थित वेदांत वाटिका के पास से जग्गू को हेरोईन सहित रंगे हाथों दबोचा। पूछताछ में खुलासा होने पर पुलिस ने एक साथ कई ठिकानों पर दबिश दी और नेटवर्क से जुड़े अन्य आरोपियों को भी पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपी:
(थाना कबीरनगर प्रकरण)
- मनमोहन सिंह संधू उर्फ जग्गू (मुख्य सप्लायर)
- विजय मोटवानी (डिस्ट्रीब्यूटर)
- दिव्या जैन
- नितिन पटेल
- जसप्रीत कौर उर्फ बॉबी
गिरफ्तार आरोपी (थाना कोतवाली प्रकरण)
भूषण शर्मा उर्फ सूरज (डिस्ट्रीब्यूटर)
आरोपियों के खिलाफ धारा 21B, 21C, 29 NDPS एक्ट एवं 111 BNS के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
अब तक रायपुर पुलिस की कार्यवाही:
कुल 34 आरोपी गिरफ्तार
01 करोड़ 57 लाख कीमत की हेरोईन (चिट्टा) बरामद
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने कहा नशे का कारोबार समाज के लिए जहर है। रायपुर पुलिस किसी भी कीमत पर ऐसे नेटवर्क को जड़ से खत्म करेगी। जनता को सतर्क रहने और पुलिस को सहयोग करने की अपील है।
पुलिस की इस बड़ी कार्रवाई ने नशे के कारोबारियों में खौफ पैदा कर दिया है और रायपुरवासियों को एक मजबूत संदेश दिया है, नशे का धंधा करने वालों को अब कोई राहत नहीं मिलेगी।

