कोटा पुलिस की कार्रवाई से असामजिक तत्त्वों में मचा हड़कंप.. टी.आई. तोप सिंह का नाम सुनते ही अपराधियों की उड़ जाती है नींदे …!
बिलासपुर-/कोटा{जनहित न्यूज़} तीज-त्योहार की भीड़भाड़ और सड़कों पर बढ़ते वाहन दबाव को देखते हुए थाना कोटा पुलिस ने अपनी सतर्कता और सख़्ती से अपराधियों और नियम तोड़ने वालों में खौफ पैदा कर दिया है।
टी.आई. तोप सिंह का नाम सुनते ही असामाजिक तत्वों में दहशत का माहौल है। फर्राटेदार रफ्तार से गाड़ियां दौड़ाने वाले, प्रेशर हॉर्न से सड़क का माहौल बिगाड़ने वाले और तेज आवाज़ वाले मोडिफाइड साइलेंसर से शोर मचाने वाले वाहनों पर पुलिस की शिकंजा कस गया है।

आज की कार्रवाई में पुलिस ने चार वाहन चालकों को मौके पर ही रोका और ₹16,000 का चालान ठोककर यह साफ़ कर दिया कि नियम तोड़ने वालों के लिए अब कोई रियायत नहीं। कोटा पुलिस का संदेश साफ़…! त्योहार खुशियों का है, लापरवाही का नहीं।
चौक-चौराहों पर सघन जांच, लगातार पेट्रोलिंग और सख़्त कार्यवाही से यह स्पष्ट हो चुका है कि टी.आई. तोप सिंह की मौजूदगी में अपराधियों और नियम तोड़ने वालों की दाल गलने वाली नहीं।

त्योहारों की भीड़ में सुरक्षित यातायात, शांति और सौहार्द कायम रखना ही कोटा पुलिस का मिशन है और इसमें अब किसी भी तरह की मनमानी को जगह नहीं मिलेगी।जनता से अपील नियमों का पालन करें, सुरक्षित सफ़र करें और त्योहारों की खुशियों को जिम्मेदारी के साथ मनाएं।

क्योंकि कोटा में टी.आई. तोपसिंह का नाम ही काफी है… बाकी अपराधियों की तो सांसें फूल जाती हैं!

