एस.एस.पी.रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश पर यातायात पुलिस ने पूरे शहर में यातायात व्यवस्था को दी कसावट…!
बिलासपुर- {जनहित न्यूज़} आगामी तीज, गणेश उत्सव और दुर्गा महोत्सव को देखते हुए बिलासपुर यातायात पुलिस ने पूरे शहर में यातायात व्यवस्था कस दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश और एएसपी (यातायात) रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में शहर के चौराहों से लेकर बीट पॉइंट तक पैनी नजर रखी जा रही है।

हाईवे से लेकर गलियों तक तैनात पेट्रोलिंग दल
त्योहारों के दौरान भीड़भाड़ और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए हाईवे पर लगातार पेट्रोलिंग, क्रेन पेट्रोलिंग और आपातकालीन ड्यूटी लगाई गई है। तीजा पर्व पर मायके जाने वाली माताओं-बहनों समेत सभी वाहन चालकों को नियमों का पालन करने की अपील की गई है।
सख्त अपील नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई शराब पीकर वाहन चलाना, तेज रफ्तार, बिना हेलमेट-सीट बेल्ट, रॉन्ग साइड, दुपहिया पर ट्रिपल सवारी और मालवाहक गाड़ियों में यात्रियों को बिठाने पर पुलिस ने सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं। जगह-जगह फ्लेक्सी, बोर्ड और स्लोगन लगाकर राहगीरों व चालकों को चेताया गया है।
पंडाल और जुलूस आयोजकों से विशेष समन्वय गणेश उत्सव और दुर्गा उत्सव समितियों से कहा गया है कि टेंट और पंडाल इस तरह लगाएं कि यातायात बाधित न हो। साथ ही, जुलूस के दौरान समितियां वालंटियर नियुक्त कर भीड़ को नियंत्रित करें, ताकि पीछे वाहनों की लंबी कतार और इमरजेंसी सेवाओं में बाधा न उत्पन्न हो।

व्यस्त इलाकों पर नजर, डायवर्सन की तैयारी
नेहरू चौक, गांधी चौक, पुराना बस स्टैंड, सरकंडा, मंगला और लिंक रोड जैसे व्यस्ततम मार्गों पर विशेष बल तैनात रहेगा। भीड़ बढ़ने पर एकांगी मार्ग और डायवर्सन की व्यवस्था तत्काल लागू की जाएगी, ताकि जाम और अव्यवस्था न हो।

व्यापारियों से भी अनुरोध
फुटकर व्यापारी, ठेले, गुमटी और फल विक्रेताओं से अपील की गई है कि मुख्य मार्ग को बाधित न करें, अन्यथा यातायात बाधित होने पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा।
यातायात पुलिस ने साफ कहा है।
नियम तोड़ेंगे तो सख्त कार्रवाई होगी, नियम मानेंगे तो त्योहार सुरक्षित और आनंदमय बनेगा।

