5000 विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने एक साथ मानव श्रृंखला बना मेंहदी से लिखे साइबर अपराध नशामुक्ति, महिला सुरक्षा के संदेश…
मुंगेली-{जनहित न्यूज़} मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के दिशा-निर्देशन में संचालित पहल अभियान ने जिले में एक नई मिसाल कायम की है।

जिले के 11 विद्यालयों के 5000 से अधिक विद्यार्थी एवं शिक्षकों ने एक साथ मानव श्रृंखला और मेंहदी से लिखे संदेशों के जरिए साइबर अपराध, नशामुक्ति, महिला एवं बाल सुरक्षा और यातायात नियमों के प्रति जागरूकता फैलाई।

कार्यक्रम की मुख्य झलकियां मुंगेली जिला शामिल विद्यालय: स्वामी आत्मानंद स्कूल दाऊपारा, नवोदय विद्यालय दाबो, जेसीस स्कूल, रैंबो स्कूल, सेन जेवियर्स


स्कूल, अल्फा पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर, शासकीय कन्या विद्यालय, अम्बेडकर स्कूल एवं सोनकर स्कूल।


विशेष गतिविधियां
विद्यार्थियों ने हाथों पर मेहंदी से लिखा पहल। विशाल मानव श्रृंखला बनाकर बदलाव की शुरुआत सुरक्षा के साथ का दिया संदेश।


