बिलासपुर-[जनहित न्यूज] आगामी त्योहारों की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने ऑपरेशन प्रहार के तहत सख़्त कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के अलग-अलग हिस्सों में पिकेट प्वाइंट लगाकर की गई संघन चेकिंग में पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने वाले 26 लोगों के वाहनों को जप्त कर धारा 185 एमव्ही एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

थाना सिटी कोतवाली से मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर अपराध और अशांति फैलाने वालों पर शिकंजा कसने विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

इसी कड़ी में क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले 18 बदमाशों को धारा 170 बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधित कर न्यायालय में पेश किया गया।

पुलिस का कहना है कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और क्षेत्र की शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों तथा शराब पीकर वाहन चलाने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


