मिला आश्वासन…
मीडिया प्रमुख राम सुखीजा बोले…
व्यापारी वर्ग के लिए यह सकारात्मक
संकेत…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने 28 अगस्त 2025 को नई दिल्ली स्थित नॉर्थ ब्लॉक में केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण से सौजन्य मुलाकात की। प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी के नेतृत्व में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने व्यापारियों की ज्वलंत समस्याओं एवं जीएसटी सरलीकरण से संबंधित 21 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
भेंटवार्ता के दौरान वित्त मंत्री को बताया गया कि छोटे और मध्यम व्यापारियों को वर्तमान जीएसटी प्रणाली में अनेक जटिलताओं का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिनिधिमंडल ने विशेष रूप से धारा 71 के दुरुपयोग, नोटिस की प्रक्रिया में पारदर्शिता, और तकनीकी त्रुटियों पर अनावश्यक दंड जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की। इस पर वित्त मंत्री ने तुरंत संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक जानकारी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
प्रमुख मांगें…
●अपील दायर करने की समयसीमा बढ़ाई जाए।
● नोटिस व्यापारियों को व्हाट्सएप पर भी उपलब्ध कराया जाए।
● ई-वे बिल की मामूली तकनीकी गलतियों पर भारी जुर्माने की प्रथा समाप्त हो।
● ITC ब्लॉकिंग व बैंक लियन से पूर्व व्यापारी को नोटिस देकर स्पष्टीकरण का अवसर मिले।
● सीमेंट पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% किया जाए।
● गुलाल पर 18% से घटाकर 5% की दर लागू की जाए।
● प्लाईवुड, गोल्ड, मोबाइल, टीवी, रेडीमेड कपड़े, फ्रिज व एसी पर कर दरों में कमी लाई जाए।
● खाद्य पदार्थों को जीएसटी मुक्त रखा जाए।
● मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर को रिबेट की सुविधा दी जाए।
● जीएसटी ट्रिब्यूनल का शीघ्र गठन हो तथा डिपॉजिट दर 7.5% से घटाकर 15% के अंदर नियंत्रित की जाए।
● जीएसटी पर लगने वाला ब्याज 18% से घटाकर 10-12% किया जाए।
●टैक्स भुगतान हेतु यूपीआई व क्रेडिट कार्ड विकल्प उपलब्ध हों।
● होली पर उपयोग होने वाले गुलाल का नया एचएसएन कोड निर्धारित किया जाए।

प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि वित्त मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और आश्वासन दिया कि सरकार व्यापारियों की समस्याओं को दूर करने और जीएसटी प्रणाली को सरल व व्यापारी-हितैषी बनाने के लिए ठोस कदम उठाएगी।
इस अवसर पर चेंबर संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी, प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी, कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया, सलाहकार लाभचंद बाफना, वाइस चेयरमेन चेतन तारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष राधाकिशन सुंदरानी, राजेश वासवानी, ललित जयसिंघ, जसप्रीत सिंह सलूजा, सीए रवि ग्वालानी, सीए विकास सहित प्रमुख रूप
अन्य गणमान्य प्रतिनिधि
उपस्थित रहे।
अंत में ललित जयसिंघ ने केंद्रीय वित्त मंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वित्त मंत्री ने आधे घंटे से अधिक समय देकर चेंबर की समस्याओं को सुना यह व्यापारी वर्ग के लिए सकारात्मक
संकेत है।
राम सुखीजा, मीडिया प्रमुख, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज द्वारा प्रदत्त।

