खाद्य विभाग की बड़ी कार्रवाई से
धराशायी हुआ गैस सिलेंडर कालाबाजारी का नेटवर्क….!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] जिले में घरेलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी और अवैध रिफिलिंग पर नकेल कसने कलेक्टर संजय अग्रवाल के सख़्त निर्देश पर खाद्य विभाग की टीम ने जबरदस्त कार्रवाई की। इस कार्रवाई में तीन दुकानों से कुल 41 घरेलू गैस सिलेंडर, 05 बांसुरी (रिफिलिंग उपकरण) और 02 तौल मशीनें जप्त की गईं।
जांच अभियान का संचालन…
नगर निगम क्षेत्र में चल रहे अवैध कारोबार की शिकायतें मिल रही थीं। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने इस पर तत्काल एक संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई के आदेश दिए। टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए…
आशीष ट्रेडर्स (ओल्ड बस स्टैंड, बिलासपुर) से 10 सिलेंडर
शुभम किचन केयर (कोनी) से 13 सिलेंडर आर्य फ्रिज एवं गैस चूल्हा रिपेयर सेंटर (कोनी) से 18 सिलेंडर
बरामद किए।
कार्रवाई का उद्देश्य…
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने स्पष्ट किया है कि
घरेलू गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी पर पूरी तरह रोक लगाना
घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग बंद कराना और जनसुरक्षा को खतरे में डालने वाली अवैध रिफिलिंग पर कड़ा नियंत्रण ही इस अभियान का मुख्य लक्ष्य है।
कलेक्टर का सख़्त संदेश…
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा जनता की सुरक्षा और अधिकारों से खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गैस सिलेंडर जैसी अत्यधिक संवेदनशील वस्तु की कालाबाजारी एक गंभीर अपराध है। दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

जप्त सामग्री…
कुल 41 घरेलू गैस सिलेंडर
05 बांसुरी
02 तौल मशीन
इस कार्रवाई में सहायक खाद्य अधिकारी राजीव लोचन तिवारी, सविता शर्मा, अजय मौर्य, विनीता दास तथा खाद्य निरीक्षक मंगेश कांत शामिल रहे।
नतीजा यह कि बिलासपुर में घरेलू गैस की कालाबाजारी करने वालों को साफ संदेश मिल चुका है कि कलेक्टर संजय अग्रवाल की सख़्ती में अब कोई भी अवैध कारोबार फल-फूल नहीं सकता।

