सरकण्डा पुलिस की त्वरित कार्रवाई 4 आरोपी गिरफ्तार…
चाकू व तलवार बरामद पुलिस ने बदमाशों का निकाला जुलूस…!
बिलासपुर- [जनहित न्यूज] थाना सरकण्डा क्षेत्र में अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर पुलिस का बड़ा प्रहार हुआ है। मामूली विवाद और सोशल मीडिया पर इंस्टाग्राम के जवाब न मिलने से शुरू हुआ विवाद गंभीर घटनाओं तक जा पहुँचा। आरोपी न केवल चाकू-तलवार लहराकर धमकी दे रहे थे, बल्कि आक्रोश में आकर घर के बाहर खड़ी मोटरसाइकिल को भी आग के हवाले कर दिया।

दो अलग-अलग घटनाएँ और पुलिस की सख़्ती
प्रार्थी संतोष आहुजा ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रामसेतु पुल के पास पुराने विवाद पर लक्की यादव और उसके साथी गाली-गलौच कर मारपीट करने लगे। मोह. शोएब और अमन सोनकर ने चाकू और तलवार लहराकर जान से मारने की धमकी दी।
घटना-रक्षाबंधन की रात प्रार्थी विकास ठाकुर के घर के बाहर खड़ी पल्सर बाइक में आग लगा दी गई। सीसीटीवी फुटेज में हिमेश साहू और दीनू साहू को वारदात करते देखा गया।


गिरफ्तार आरोपी:-
- मोह. शोएब उर्फ गोलू पिता मोह. फिरोज उम्र 19 वर्ष निवासी बृहस्पति बाजार के पास चाटापारा थाना सिविल लाईन, जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
- अमन सोनकर पिता स्व. ओम प्रसाष सोनकर उम्र 26 वर्ष निवासी दयालबंद गुरूनानक स्कूल के पास थाना सिटी कोतवाली।
- हिमेश साहू उर्फ राहुल पिता मेघनाथ साहू उम्र 19 वर्ष निवासी सुभाष चौक चिंगराजपारा, थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
- दीनू उर्फ दउवा साहू पिता बुधारू साहू उम्र 25 वर्ष निवासी श्यामनगर लिंगियाडीह काली मंदिर के पास थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)। आरोपियों के विरुद्ध अप.क्र. -1199/2025, धारा – 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस 25, 27 आर्म्स एक्ट
अप.क्र. – 1089/2025 धारा 326(जी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस
गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

