बरसात में पिकनिक पर जाने वालों के लिए पुलिस की सख्त हिदायत…!
एसएसपी रजनेश सिंह के निदेश पर एएसपी यातायात ने की गाइड लाइन जारी…
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} बिलासपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा-निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में बिलासपुर यातायात पुलिस ने पिकनिक, सामूहिक भोज एवं मनोरंजन स्थलों पर जाने वाले वाहन चालकों को

विशेष चेतावनी
दी है। पुलिस ने स्पष्ट कहा है कि नशे की हालत में वाहन चलाना जानलेवा है। ड्राइवर का क्लच, ब्रेक और एक्सीलेटर पर नियंत्रण शिथिल हो जाता है और लापरवाही के कारण सामूहिक हादसे की आशंका कई गुना बढ़ जाती है।

पिकनिक या धार्मिक भ्रमण के दौरान तेज आवाज़ में डीजे, साउंड सिस्टम का प्रयोग न करें। इससे ड्राइवर का ध्यान भटकता है और दुर्घटना की स्थिति बनती है।

अनिद्रा, थकान या रात्रि जागरण की स्थिति में कभी भी वाहन स्वयं न चलाएं और न ही किसी अनफिट ड्राइवर से चलवाएं।ओवरलोडिंग, तेज गति, सीट बेल्ट और हेलमेट की अनदेखी सड़क हादसों को न्योता देती है।

पुलिस ने चेतावनी दी है कि ऐसे नियम तोड़ने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।

बरसात में लोग नदी, नाले, झरनों, पहाड़ों और डैम जैसे पर्यटन स्थलों कोरी डेम, औरा पानी झील (कोटा), खूंटाघाट डेम, बोइरपड़ाव झरना, नेचर कैंप सीपत, महामाया रतनपुर, मल्हार, तालागांव इत्यादि पर बड़ी संख्या में पिकनिक और भ्रमण हेतु जाते हैं। इन जगहों पर लगातार पुलिस टीम द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

यातायात पुलिस की अपील…
नशे की हालत में वाहन न चलाएं
हमेशा सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग करें।

वाहन में अत्यधिक सवारी व माल न बैठाएं
तेज साउंड सिस्टम से बचें
सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें
पुलिस का साफ संदेश है।
मनोरंजन ज़रूरी है, लेकिन सुरक्षित रहना उससे भी ज़्यादा ज़रूरी है।

