हत्या के कई पहलुओं पर दिए जाँच के आदेश…! आरोपी की जल्द गिराफ्तारी के दिये संकेत…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}थाना तखतपुर क्षेत्र के ग्राम निगारबंद में बीती रात एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जहाँ पाठबाबा मंदिर के पुजारी जागेश्वर पाठक (30 वर्ष) की अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया।
एसएसपी श्री सिंह स्वयं एफएसएल टीम, डॉग स्क्वॉड व पुलिस अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से अवलोकन कर जांच के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने एसीसीयू एवं थाना तखतपुर पुलिस की संयुक्त टीम को अज्ञात आरोपी की तलाश में लगाया है।

शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया और थाना तखतपुर में अपराध क्रमांक 486/2025 धारा 103 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस अवसर पर एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि यह एक संवेदनशील और गंभीर मामला है, पुलिस हर दृष्टिकोण से जांच कर रही है। जल्द ही आरोपी को चिन्हित कर गिरफ्तार किया जाएगा।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना स्थल पर त्वरित पहुंच और विवेचना में की गई सक्रियता ने पुलिस की प्रतिबद्धता को स्पष्ट किया है। स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की तत्परता की सराहना की है।

