“कल से कल तक अभियान” का कलेक्टर संजय अग्रवाल ने किया
शुभारंभ पानी व पेड़ों को बचाने हेतु की सराहनीय पहल…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} महाराजा अग्रसेन जयंती समारोह इस वर्ष सामाजिक जागरूकता और पर्यावरण संरक्षण को समर्पित रहा। आवरण कल से कल तक नामक अभियान का शुभारंभ कलेक्टर संजय अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा…
भविष्य सुरक्षित करना है तो हमें आज ही पानी और पेड़ों को बचाने की जिम्मेदारी निभानी होगी। केवल सरकार पर निर्भर न रहकर हर समाज को मिलकर प्रयास करना होगा।
समाज ने लिया बड़ा संकल्प…
अग्रवाल सभा ने जयंती के अवसर पर वृक्षारोपण, जल संरक्षण और पर्यावरण जागरूकता की दिशा में ठोस कदम उठाए।
5 जुलाई को 3.72 लाख पौधों का कोड ओपन किया गया।
शिव अग्रवाल ने 8,000 पौधे लगाने का बीड़ा उठाया।
विभिन्न कंपनियों और सामाजिक संगठनों ने भी बड़े स्तर पर पौधारोपण किया।

बच्चों की निभाई सहभागिता…
समारोह में शहर के 14 से अधिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने पर्यावरण व जल संरक्षण पर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। बच्चों ने वाटर हार्वेस्टिंग, पेड़ों के महत्व और जलस्तर गिरने पर अपने विचार प्रस्तुत किए। निर्णायक मंडल के सवालों का बच्चों ने शानदार जवाब दिया।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने कहा… स्कूल के बच्चों को यह समझना जरूरी है कि यदि आज हम नहीं चेते तो आने वाला कल और कठिन होगा।
समाज की प्रेरक पहल समारोह का शुभारंभ महाराज अग्रसेन की महाआरती से हुआ। अग्रवाल सभा के अध्यक्ष शिव अग्रवाल ने कहा… पेड़ हमारे माता-पिता समान हैं, जल ही जीवन है। जल और वृक्ष की रक्षा करना भविष्य की सबसे बड़ी सेवा है।
अग्रवाल नवयुवक समिति के अध्यक्ष अंकुर अग्रवाल ने बताया कि यह अभियान आने वाले महीनों तक स्कूलों और मोहल्लों में जारी रहेगा।

इस अवसर पर चतुर्भुज अग्रवाल, महेश अग्रवाल, नितिन बेरीवाल, अनिल अग्रवाल, मनीष अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, कपिल जाजोदिया, अंशुमान जाजोदिया, अनुराग गोयल, डॉ. यश अग्रवाल, रंजना अग्रवाल, वंदना जाजोदिया सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।

सकारात्मक संदेश
अग्रवाल समाज की यह पहल आने वाले समय में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा उदाहरण साबित होगी।
पानी बचाने और पेड़ लगाने का यह संकल्प न केवल समाज बल्कि पूरे शहर को जागरूक करेगा और आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर कल का रास्ता खोलेगा।

