नकली शराब बनाने वाले अन्तर्राजीय गिरोह के चार सदस्य करोड़ों की
स्पिरिट सहित गिरफ्तार….!
मुंगेली- {जनहित न्यूज़} पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन और ऑपरेशन बाज के तहत मुंगेली पुलिस ने नकली शराब माफियाओं के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना फास्टरपुर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने छापा मारकर अंतर्राज्यीय तस्करों के गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
बड़ी बरामदगी 01 ट्रक टैंकर और 01 आल्टो कार 35,000 बल्क लीटर स्पिरिट जिसकी कीमत लगभग 46,68,786 रुपये आंकी गई।

सैकड़ों फर्जी स्टिकर, होलोग्राम, ढक्कन व नकली लेबल अवैध शराब बनाने का पूरा सामान और नगद रकम पुलिस के अनुसार आरोपीगण भोपाल से बिलासपुर तक अवैध रूप से स्पिरिट की तस्करी कर रहे थे। रास्ते में टैंकर से स्पिरिट निकालकर छोटे-छोटे जरीकेन में भरकर बेचने और फर्जी स्टिकर व होलोग्राम लगाकर नकली शराब तैयार करने का काम करते थे।

गिरफ्तार आरोपी
- रामगोपाल यादव (राजगढ़, म.प्र.)
- मलखान सिंह (हमीरपुर, उ.प्र.)
- महेंद्र अनुरागी (महोबा, उ.प्र.)
- भगवत सिंह बुंदेला (छतरपुर, म.प्र.)
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी भगवत सिंह और महेंद्र अनुरागी पर पहले से ही आबकारी और धोखाधड़ी के गंभीर मामले दर्ज हैं।
इस कार्रवाई में एएसपी नवनीत कौर छाबड़ा और एसडीओपी मयंक तिवारी के नेतृत्व में फास्टरपुर थाना प्रभारी गिरिजाशंकर यादव, साइबर सेल प्रभारी सुशील कुमार बंछोर सहित बड़ी टीम ने अहम भूमिका निभाई।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा ऑपरेशन बाज का मकसद नशे और अवैध कारोबार की जड़ पर प्रहार करना है। नकली शराब और नशे का जाल फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
यह सफलता मुंगेली पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है और आमजन के लिए राहत की खबर है कि नकली शराब के इस बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश हो गया है।

