200 मरीजों ने कराया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण…2000 मूल्य की जांच मात्र 100 रुपए पंजीयन शुल्क में कराई गई लाभार्थियों ने की सराहना…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] वंदना मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, सी.एल.सी. प्लाजा के पीछे, महावीर पैलेस मंगला चौक में 31 अगस्त 2025 को स्वास्थ्य जांच शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित था।

शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इनमें शामिल रहे।
डॉ. सी.एस. उइके (एमबीबीएस, एमडी मेडिसिन, सीनियर कंसल्टिंग फिजिशियन)
डॉ. मेजर टी.ए. सिंह (एमबीबीएस, एमएस ऑर्थो, हड्डी रोग विशेषज्ञ)

डॉ. नरेश जांगड़े (एमबीबीएस, एमडी मेडिसिन) शिविर का संचालन एवं देखरेख श्रीमती वंदना उइके द्वारा किया गया।
इस अवसर पर बिलासपुर शहर के अलावा पेंड्रा, मरवाही, तखतपुर, लोरमी और पंडरिया से भी मरीज पहुंचे।

शिविर में लगभग 160 से 200 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। खास बात यह रही कि ₹2000 मूल्य की जांच मात्र ₹100 पंजीयन शुल्क में कराई गई, जिससे बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया।

वंदना मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा हर तीन माह में ऐसे स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किए जाते हैं, ताकि अधिक से अधिक लोगों को किफायती दर पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

