एसएसपी रजनेश सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था में कसावट लाने की गाइड लाइन जारी… पढ़े पूरी खबर…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] गणेश उत्सव के शांतिपूर्ण आयोजन और सुरक्षित विसर्जन को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने शहर की सभी गणेश उत्सव समितियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए। बैठक में एसएसपी ने स्पष्ट कहा कि जुलूस में शराब या नशे की हालत में किसी भी व्यक्ति को शामिल नहीं होने दिया जाएगा।

समितियों को अनिवार्य रूप से वॉलिंटियर नियुक्त करने, ड्रेस कोड अपनाने और पंडाल स्थल पर यातायात नियमों से जुड़े फ्लेक्सी व बैनर लगाने का निर्देश दिया गया।

प्रतिबंधित साउंड सिस्टम व तेज आवाज वाले डीजे पर रोक लगाई गई है। केवल निर्धारित डेसिबल और भारतीय संस्कृति के अनुरूप ही गीत बजाए जाएंगे।
अश्लील, फूहड़ व अमर्यादित गानों से परहेज करने तथा महिलाओं, वरिष्ठजनों की उपस्थिति में मर्यादा बनाए रखने की समझाइश दी गई।

विसर्जन मार्ग पर ट्रैफिक डायवर्सन का पालन, गहरे या तेज बहाव वाले पानी में प्रवेश से बचने और विद्युत तारों को सुरक्षित ढंग से लगाने पर भी विशेष जोर दिया गया।

एसएसपी ने कहा कि प्रशासन और समितियों के परस्पर सहयोग से ही सरल, सुगम व सुरक्षित गणेश विसर्जन संभव है। बैठक में एएसपी शहर राजेन्द्र जयसवाल, एएसपी ट्रैफिक रामगोपाल करियारे, नगर निगम अधिकारी, पुलिस अधिकारी और शहर की सभी समितियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

