विनोद मेंघानी को अध्यक्ष, कमल बजाज को महामंत्री और दयानंद तीर्थानी को कोषाध्यक्ष की सौंपी गई जिम्मेदारी…
भव्य शपथ ग्रहण समारोह हुआ सम्पन्न…
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़} पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत बिलासपुर की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। शनिवार को झूलेलाल मंगलम में आयोजित गरिमामय शपथ समारोह में विनोद मेंघानी को अध्यक्ष, कमल बजाज को महामंत्री और दयानंद तीर्थानी को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
पूर्व अध्यक्ष धनराज आहुजा ने नवनियुक्त अध्यक्ष को पदभार सौंपा।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता सुनील ओटवानी ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। नई कार्यकारिणी का कार्यकाल दो वर्षों का होगा।

नवगठित कार्यकारिणी में समाज के वरिष्ठजनों के अनुभव और युवाओं की ऊर्जा का तालमेल झलकेगा। प्रत्येक कार्य को सुचारू रूप से संपन्न करने हेतु प्रशासनिक कार्य, कानूनी कार्यवाही,

आर्थिक निम्न वर्ग सहायता समिति, वैवाहिक विवाद निराकरण समिति, संपत्ति विवाद निवारण समिति, संस्कृति उत्सव समिति, जनसंपर्क, मीडिया, सुझाव-शिकायत समिति, संवेदना टीम, प्रचार-प्रसार एवं स्वागत सत्कार जैसी अलग-अलग समितियों का गठन किया गया है।

इसके साथ ही संरक्षकगण, मार्गदर्शक मंडल, सभापति, सलाहकार, उपाध्यक्ष, ऑडिटर, विशिष्ट महामंत्री, संगठन मंत्री, विधि सलाहकार और कार्यकारिणी सदस्य भी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे।

पुज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत समाज में पैतृक संस्था के रूप में कार्यरत है। पंचायत की महिला विंग मातृशक्ति और युवा विंग युवा शक्ति के रूप में समाजसेवा और सांस्कृतिक गतिविधियों में अहम भूमिका निभाते हैं।
सिंधी समाज द्वारा नि:शुल्क शव वाहन सेवा, रक्तदान, नेत्रदान, स्वास्थ्य सेवा, डायलिसिस सेवा, ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्धता, शादी भवन की सुविधा जैसे अनेक जनहितकारी कार्य किए जाते हैं।

वहीं युवा विंग द्वारा खेलकूद, डांडिया धमाल और चेट्रीचंद्र पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया जाता है।

महिला विंग सिंधी भाषा व संस्कृति संरक्षण हेतु विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करती है।

नई कार्यकारिणी के गठन से समाज में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ है। समाजजनों ने उम्मीद जताई है कि आने वाले दिनों में सिंधी समाज सेवा, संस्कृति और एकता के नए आयाम स्थापित करेगा।














