मुंगेली पुलिस की त्वरित कार्रवाई…
अलग-अलग मामलों में 9 आरोपी गिरफ़्तार…
मुंगेली-{जनहित न्यूज़}मुंगेली पुलिस अधीक्षक मुंगेली भोजराम पटैल के निर्देशन में थाना चिल्फी पुलिस ने ग्राम साल्हेघोरी में हुए चाकूबाजी और मारपीट की घटनाओं में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त
की है।

घटना का विवरण
29 अगस्त 2025 को कुत्ते से हुई दुर्घटना को लेकर हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। इसके बाद 30 अगस्त 2025 को प्रार्थी और उसके साथियों पर आरोपियों ने लाठी-डंडे और चाकू से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।मोटरसाइकिल को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त किया गया।
पंजीबद्ध अपराध
- अपराध क्रमांक 115/2025
प्रार्थी : राजू बंजारे (24 वर्ष), निवासी बेडापारा थाना लोरमी।
आरोप… जातिगत गाली-गलौज, धमकी, मारपीट एवं चाकूबाजी।
गिरफ्तार आरोपी - रामकृपाल निर्मलकर (30 वर्ष)
- देवा साहू उर्फ दादू (29 वर्ष)
- मनोज यादव (23 वर्ष)
धाराएँ : धारा 226, 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस एवं एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(द)(घ)। - अपराध क्रमांक 116/2025
प्रार्थी : जितेन्द्र चेलकर (22 वर्ष), निवासी अमलडीही थाना लोरमी।
आरोप… उसके भाई-भतीजों से विवाद कर चाकू से हमला करना।
आरोपियों - रामेपाल निर्मलकर (30 वर्ष)
- देवा साहू उर्फ दादू (29 वर्ष)
- मनोज यादव (23 वर्ष)
धाराएँ : धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस, धारा 191(2), 191(3) एवं एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(द)(घ)।
पुलिस की कार्रवाई
दोनों मामलों में आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
घटना में शामिल अन्य व्यक्तियों की पहचान कर साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
नेतृत्व एवं टीमवर्क
इस सफल कार्रवाई में पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा, उप पुलिस अधीक्षक नवनीत पाटिल एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय/अजाक एस.आर. धृतलहरे के पर्यवेक्षण में निरीक्षक रघुवीर चंद्रा थाना प्रभारी चिल्फी, सउनि. मनकराम ध्रुव, लखीराम नेताम एवं चौकी डिंडौरी पुलिस स्टाफ की सक्रियता से त्वरित कार्रवाई की गई।
मुंगेली पुलिस की तत्परता से साल्हेघोरी चाकूबाजी प्रकरण के मुख्य आरोपी सलाखों के पीछे पहुँच चुके हैं। पुलिस ने साफ किया है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।


