यातायात पुलिस ने बीते महीने ही 1200 शराबी और नशेड़ी वाहन चालकों पर बनाए प्रकरण…!
बिलासपुर- [जनहित न्यूज़]
शराब पीकर सड़क पर ‘हीरो’ बनने निकले ड्राइवर अब सीधे कोर्ट के दरवाज़े तक पहुँच रहे हैं। यातायात पुलिस बिलासपुर ने बीते महीने ही 1200 शराबी और नशेड़ी वाहन चालकों को पकड़कर प्रकरण सहित न्यायालय भेज दिया।
थोड़ी सी ही पी है बहाना अब आउटडेटेड!
यातायात पुलिस अब एल्कोमीटर यानी ब्रीथ एनालाइज़र से सीधे फूंक लेकर शराब की मात्रा नाप रही है। नतीजा मैंने सिर्फ एक पैग लिया है। वाली कहानी अब काम नहीं आ रही। मशीन का डिस्प्ले कह देता है।

जनाब, सच बताइए या कोर्ट चलिए!
मदहोश ड्राइविंग भारी जुर्माना
न्यायालय इन मामलों में न्यूनतम ₹10,000 से लेकर लाखों तक का जुर्माना ठोक रहा है। पिछले महीने ही 1 करोड़ 14 लाख 90 हजार रुपए का समन शुल्क शराबी चालकों से वसूला गया।
पुलिस का सख्त अल्टीमेटम
एसएसपी रजनेश सिंह और एएसपी (यातायात) रामगोपाल करियारे के निर्देश पर यह अभियान लगातार जारी है। नशे में वाहन चलाने वालों के वाहन जप्त किए जा रहे हैं और लाइसेंस निलंबन की कार्यवाही भी आरटीओ को भेजी जा रही है।


शराबी ड्राइवर पर रखी जा रही खास नजर
जो ड्राइवर बार-बार नशे में वाहन चलाते पकड़े जाते हैं, उन पर यातायात मुखबिर तंत्र नजर रख रहा है। ऐसे वाहन मालिकों पर भी कार्यवाही होगी जो नशेड़ी चालकों को वाहन सौंपते हैं।

जनता से अपील
यातायात पुलिस ने साफ संदेश दिया है
शराब पीकर वाहन चलाना अपने और दूसरों की जान खतरे में डालना।
सवारी करने वाले लोग भी शराबी ड्राइवरों के साथ सफर न करें।
किसी भी शराबी चालक की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
फूंक मारी और सीधा कोर्ट पहुँचे ड्राइवर!
पैग पीया, लाइसेंस गँवाया!
सड़क पर नशेड़ी, कोर्ट में पेशी!
शराबी ड्राइवरों की जेब पर 1 करोड़ से ज्यादा का ‘ब्रेक’
अब एल्कोमीटर बोलेगा सच बताएँ या चालान भरें?”

