अब कोटा (करगी रोड) शहरवासियों के लिए आयोजनों का एक नया और आधुनिक स्थल होगा उपलब्ध…
करगी रोड कोटा/{जनहित न्यूज़}
करगी रोड कोटा में शहर के मध्य स्थित “माँ भगवती कृपा सेलिब्रेट पॉइंट” का भव्य शुभारंभ बड़े ही हर्षोल्लास और धार्मिक माहौल में किया गया।
शुभारंभ का आयोजन श्री सिद्ध बाबा मंदिर परिसर में विराजित माँ नारायणी दुर्गा पंडाल पर चल रही श्रीमद भागवत कथा के अवसर पर किया गया।

इस पावन अवसर पर वृंदावन से पधारे पूज्य आचार्य श्री श्रीकांत त्रिपाठी एवं पूज्य सुश्री शीघ्रता त्रिपाठी जी ने विधिवत पूजा-अर्चना कर फीता काटते हुए सेलिब्रेट पॉइंट का उद्घाटन किया।

इस मौके पर बड़ी संख्या में भागवत कथा के श्रद्धालु, नगर के गणमान्य नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सभी ने इस नए आयोजन स्थल के शुभारंभ पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसे शहर के लिए एक महत्वपूर्ण सुविधा बताया।
सुविधाओं से परिपूर्ण स्थल
सेलिब्रेट पॉइंट के संचालकों ने जानकारी दी कि “माँ भगवती कृपा सेलिब्रेट पॉइंट” शहर के मध्य स्थित होने के कारण रेल्वे स्टेशन, बस स्टैंड, पुलिस थाना एवं प्रमुख बाजार से बेहद नजदीक है। यह स्थान मुख्य मार्ग से सटा होने के कारण आसानी से पहुंच योग्य है।

यहां पार्किंग की विशेष व्यवस्था, विस्तृत मैदान, सुसज्जित हॉल, तथा अलग-अलग लेट-बाथरूम युक्त कमरे उपलब्ध कराए गए हैं। इसे बर्थडे, शादी, मीटिंग, पिकनिक-पार्टी, सामाजिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमों सहित अन्य आयोजनों के लिए विशेष रूप से तैयार किया गया है।

बुकिंग हेतु संपर्क
शहरवासियों की सेवा में सदैव उपलब्ध इस आधुनिक सेलिब्रेट पॉइंट की बुकिंग हेतु इच्छुक व्यक्ति निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं….
वेंकट अग्रवाल 8226090863 सूरज साहू – 9827963227

