“पहल चौपाल” के माध्यम से मिली फौज और पुलिस भर्ती को नई दिशा…
मुंगेली- {जनहित न्यूज़} जिला मुंगेली के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने युवाओं के भविष्य निर्माण और देश सेवा की ओर प्रेरित करने एक सराहनीय पहल की शुरुआत की है। ग्रामीण अंचलों के युवाओं को सही मार्गदर्शन और अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से “पहल चौपाल” का आयोजन किया गया।
इस क्रम में लोरमी थाना अंतर्गत ग्राम गोडखाम्ही स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में इच्छुक विद्यार्थियों के लिए पुलिस एवं फौज भर्ती हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया।
युवाओं से आत्मीय संवाद…
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एसपी भोजराम पटेल ने विद्यार्थियों से आत्मीय संवाद कर अपने विद्यार्थी जीवन के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा…जीवन में सफलता की चिंता किए बिना ईमानदारी और कड़ी मेहनत से कार्य करने पर सफलता स्वयं आपके कदम चूमेगी।
उन्होंने युवाओं को पूर्ण शिक्षा प्राप्त करने, अनुशासन, अच्छे संस्कार और सुविचार अपनाने तथा लक्ष्य की ओर सजग रहने के लिए प्रेरित किया।

अपराध और नशे से दूर रहने की अपील
एसपी पटेल ने विशेष रूप से युवाओं को समझाइश दी कि वे अच्छे मित्र बनाएँ, अपराध, नशे और ऑनलाइन धोखाधड़ी से दूर रहें और समाज में एक अच्छे इंसान बनकर देश की सेवा करें।
सफल आयोजन
इस प्रेरक कार्यशाला का आयोजन टीआई अखिलेश वैष्णव और लोरमी थाना स्टाफ के नेतृत्व में, “पहल टीम” की सदस्य बबीता श्रीवास एवं पुलिस बाल मित्र रोशना डेविड (उड़ान जीएस सोसा महासमुंद) के सहयोग से किया गया।
असर और सराहना
यह पहल न केवल युवाओं को रोजगार और सेवा का मार्ग दिखा रही है बल्कि उनमें देशभक्ति, अनुशासन और सकारात्मक सोच का संचार कर रही है।

एसपी भोजराम पटेल की यह अनोखी पहल ग्रामीण युवाओं में नई ऊर्जा और जोश भर रही है, जिसकी हर ओर सराहना हो रही है।

