नई दिल्ली-[जनहित न्यूज] प्रधानमंत्री संग्रहालय में आयोजित राष्ट्रीय अटल फाउंडेशन के भव्य समारोह में अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख प्रबल प्रताप सिंह जूदेव को प्रतिष्ठित अटल भूषण पुरस्कार से अलंकृत किया गया।
यह विशिष्ट सम्मान भारत रत्न पूज्य अटल बिहारी वाजपेयी जी की स्मृति और उनकी अमर विरासत को समर्पित है। वाजपेयी जी न केवल एक दूरदर्शी राजनेता और प्रखर वक्ता थे बल्कि कवि, साहित्यकार और राष्ट्रनायक के रूप में भी करोड़ों भारतीयों के लिए प्रेरणा-स्रोत रहे हैं। राष्ट्रीय अटल फाउंडेशन लगातार अटल जी के आदर्शों सुशासन, विकास, राष्ट्र निर्माण और साहित्यिक चेतना को जन-जन तक पहुँचाने हेतु कार्यरत है। युवा नेतृत्व को प्रोत्साहित करना और सनातन मूल्यों के प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देना फाउंडेशन की प्रमुख प्रतिबद्धता है।
पुरस्कार ग्रहण करते हुए प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा…

यह सम्मान केवल मेरा नहीं, बल्कि ‘घरवापसी’ अभियान की शक्ति और राष्ट्र तथा सनातन के प्रति समर्पण की पहचान है। यह पुरस्कार हमें और अधिक दृढ़ संकल्प एवं नई ऊर्जा के साथ अपने अभियान को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देगा।
अटल भूषण पुरस्कार उन महान विभूतियों को समर्पित है जिन्होंने राष्ट्रहित और समाजसेवा के लिए अपना जीवन समर्पित किया है। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यजनों ने भी जूदेव के अथक परिश्रम और समर्पण की सराहना की।

