एसएसपी रजनेश सिंह ने सतर्कता
बेहतर यातायात एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु सभी समितियों को दिए दिशा-निर्देश…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
बिलासपुर आगामी नवरात्रि एवं दुर्गा उत्सव को शांति, सौहार्द और सुव्यवस्था के साथ सम्पन्न कराने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के नेतृत्व में दुर्गा उत्सव समितियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर के सभी प्रमुख समितियों के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
एसएसपी रजनेश सिंह ने कहा कि दुर्गा पूजा के दौरान भारी भीड़ एवं आवागमन के दबाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी गंभीरता से व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए कृतसंकल्पित है। इसी क्रम में समिति पदाधिकारियों को ट्रैफिक नियमों, पंडाल स्थल पर सुरक्षा, ध्वनि नियंत्रण एवं स्वच्छता के संबंध में स्पष्ट हिदायतें दी गईं। सुरक्षा एवं यातायात प्रबंधन सभी आयोजन स्थल पर सीसीटीवी कैमरे, फायर एक्सटिंग्विशर, आकस्मिक चिकित्सा सुविधा व एम्बुलेंस की अनिवार्य व्यवस्था। पंडाल स्थल के आसपास भीड़ को नियंत्रित करने हेतु एंट्री-एग्जिट प्वाइंट निर्धारित करने का निर्देश। सघन क्षेत्रों में वाहनों के लिए डायवर्जन योजना एवं वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था।

निर्धारित पार्किंग स्थल से 200 मीटर दूर से आगे वाहन प्रवेश वर्जित।
समिति एवं वालंटियर की जिम्मेदारी
प्रत्येक समिति को न्यूनतम 10 वॉलिंटियर “ड्रेस कोड” के साथ नियुक्त करना होगा। नशे की हालत में किसी भी व्यक्ति को जुलूस या आयोजन में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। पंडाल के इलेक्ट्रिक तारों को सुरक्षित तरीके से व्यवस्थित करने और दक्ष इलेक्ट्रीशियन से सत्यापित कराने की हिदायत।
साउंड सिस्टम एवं सामाजिक मर्यादा
उच्चतम एवं उच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन करते हुए डीजे व साउंड सिस्टम को सीमित डेसिबल में उपयोग करने का आदेश। फूहड़, अश्लील और अमर्यादित गीतों पर पूर्ण प्रतिबंध। निर्धारित समय सीमा के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग नहीं किया जाएगा।

जनहित में अपील…
एसएसपी रजनेश सिंह ने शहरवासियों से अपील की है कि वे माँ दुर्गा के दर्शन एवं सांस्कृतिक आयोजनों में सम्मिलित होते समय यातायात नियमों का पालन करें, वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें और पुलिसकर्मियों व वालंटियरों के निर्देशों का पालन करें।
उन्होंने कहा कि प्रशासन, पुलिस और आयोजन समितियों के बीच तालमेल ही इस उत्सव की सफलता की कुंजी है। सभी समितियों ने आश्वस्त किया कि वे नियमों का पालन करते हुए त्योहार को शांति और अनुशासन के साथ सम्पन्न कराएंगे।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे, नगर निगम के प्रतिनिधि, दुर्गा उत्सव समिति, गरबा आयोजन समिति एवं दशहरा उत्सव समिति के पदाधिकारी तथा शहर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

