मुंगेली एसपी भोजराम पटैल ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश…
मुंगेली-{जनहित न्यूज़}
मुंगेली पुलिस की सख्त कार्रवाई पालतू पशुओं को लापरवाही से खुला छोड़ने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई
पालतू पशुओं को लापरवाही से खुला छोड़ने वाले पशु मालिक अब सावधान हो जाएं। मुंगेली पुलिस ने साफ कर दिया है कि ऐसे मामलों में लगातार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ज्ञात हो कि 22 सितंबर 2025 की सुबह लगभग 10:30 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ग्राम घोरपुरा में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. प्रणम्य वैष्ण्व को ग्राम घोरपुरा निवासी श्रीराम सिंह ठाकुर के काले रंग के पालतू कुत्ते ने परिसर में घुसकर काट लिया। इस घटना की सूचना पर सिटी कोतवाली मुंगेली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुत्ते के मालिक के खिलाफ अपराध क्रमांक 426/2025, धारा 291 बीएनएस के तहत FIR दर्ज कर विवेचना में लिया है।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मयंक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली कार्तिकेश्वर जांगड़े के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

गौरतलब है कि इससे पहले भी मुंगेली पुलिस ने लापरवाहीपूर्वक गाय-भैंस जैसे मवेशियों को सड़कों पर आवारा छोड़ने वाले पशु मालिकों के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर विवेचना की है। पुलिस प्रशासन ने चेतावनी दी है कि भविष्य में भी यदि कोई पशु मालिक अपने पालतू पशुओं को खुले में लापरवाही से छोड़ता है और इससे दुर्घटना या घटना घटती है, तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

