ऐतिहासिक दिन पूर्व मंत्री एवं नगर विधायक अमर अग्रवाल ने की पदयात्रा ….! जीएसटी बचत उत्सव के लाभों से व्यापारियों को कराया अवगत…
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
बिलासपुर आज एक ऐतिहासिक दिन का गवाह बना जब पूर्व मंत्री एवं नगर विधायक अमर अग्रवाल ने श्रीकांत वर्मा मार्ग से लेकर मैग्नेटो मॉल तक भव्य पदयात्रा निकालकर आमजन और व्यापारियों को जीएसटी बचत उत्सव के लाभों से अवगत कराया।
पदयात्रा में भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। रास्तेभर अमर अग्रवाल जिंदाबाद और मोदी सरकार अमर रहे के नारों से पूरा वातावरण गूंज उठा।

अमर अग्रवाल ने कहा…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में लागू हुए Next Gen GST Reforms देश की अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित हो रहे हैं। घटे हुए जीएसटी दरों का लाभ सीधे-सीधे जनता, मध्यमवर्ग, व्यापारियों और किसानों तक पहुँच रहा है। यह सुधार न केवल आमजन को राहत दे रहे हैं, बल्कि व्यापार जगत को नई ऊर्जा और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।
उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि केंद्र सरकार का लक्ष्य है हर नागरिक आर्थिक रूप से सशक्त बने।

हर वर्ग विकास की मुख्यधारा से जुड़े।
सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र को धरातल पर उतारा जाए।
अग्रवाल ने व्यापारियों से संवाद करते हुए आग्रह किया कि वे घटे हुए जीएसटी दरों का सीधा लाभ उपभोक्ताओं तक पहुँचाएँ। उन्होंने कहा यह सिर्फ टैक्स सुधार नहीं, बल्कि जनकल्याण की दिशा में उठाया गया ऐतिहासिक कदम है।

व्यापारी वर्ग और उपस्थित आमजनों ने प्रधानमंत्री मोदी जी के इस फैसले का जोरदार स्वागत किया और इसे अर्थव्यवस्था को नई दिशा देने वाला स्वर्णिम कदम बताया।

पदयात्रा ने बिलासपुर को संदेश दिया कि यह सिर्फ जीएसटी बचत उत्सव नहीं, बल्कि भारत की अर्थव्यवस्था के उज्ज्वल भविष्य का उत्सव है।

