नवरात्रि के प्रथम दिवस ड्रीमलैंड स्कूल में गूंजा शंखनाद…सकारात्मक ऊर्जा से महका समूचा क्षेत्र…! प्रिंसिपल निवेदिता सरकार ने सभी प्रतियोगिताओं को दी बधाई…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज]
नवरात्रि के प्रथम दिवस ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल में शंखनाद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ।


कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की वाइस प्रिंसिपल श्रीमती तापोषी सरकार ने मां दुर्गा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस अवसर पर श्रीमती सीमा भट्टाचार्य ने विद्यार्थियों को शंख की महत्ता से अवगत कराते हुए बताया कि शंख की उत्पत्ति समुद्र मंथन से हुई थी और यह 14 रत्नों में से एक है।

शंख को देवी लक्ष्मी का भाई कहा जाता है तथा भगवान विष्णु के प्रिय शंख पांचजन्य का उल्लेख भी उन्होंने किया।

वैज्ञानिक दृष्टि से शंख बजाना फेफड़ों को मजबूत बनाता है, साथ ही घर-परिवार और वातावरण को शुद्ध एवं सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण करता है।

प्रतियोगिता में कक्षा दूसरी से लेकर बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। शंखनाद की गूंज से पूरा परिसर भक्तिमय और उत्साहपूर्ण हो उठा।
वरिष्ठ वर्ग…
(कक्षा 9वीं से 12वीं)
- नित्य वीर सिंह (10वीं) – प्रथम
- सौभाग्य मिश्रा (12वीं) – द्वितीय
- गौरव कश्यप (12वीं) – द्वितीय
- तनु राजपूत (10वीं) – तृतीय
- आशुतोष सिंह (10वीं) – तृतीय
कनिष्ठ वर्ग… (कक्षा 6वीं से 8वीं) - नीरव आचार्य (8वीं) – प्रथम
- आदित्य मिश्रा (8वीं) – द्वितीय
- अंकुर दुबे (7वीं) – द्वितीय
- अभी राव घाटगे (7वीं) – द्वितीय
- अक्षत तिवारी (8वीं) – तृतीय
- स्वास्तिक नगर (8वीं) – तृतीय
- हर्ष धीवार (6वीं) – सांत्वना पुरस्कार
नन्हें सितारे… (कक्षा 2री से 5वीं) - लक्ष्य गंधर्व (5वीं) – प्रथम
- अपूर्व विश्वास (4वीं) – द्वितीय
- आयुष साहू (5वीं) – तृतीय
- प्रतीक सिंह राजपूत (3वीं) – सांत्वना पुरस्कार
इस प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। शंखनाद की गूंज ने न केवल परिसर में धार्मिक और सांस्कृतिक माहौल बनाया बल्कि विद्यार्थियों में ऊर्जा और उत्साह का संचार भी किया।
प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्रि के प्रथम दिवस पर
ड्रीमलैंड स्कूल का यह आयोजन नवरात्रि की पावन बेला में इस वर्ष भी एक ऐतिहासिक पहल साबित हुआ जिसने शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और परंपरा के संवर्धन का संदेश दिया।

