23 और 24 सितंबर को पंखिड़ा के भव्य आयोजन में दो दिनों में 40,000 से अधिक दर्शक और प्रतिभागी हुए शामिल…
बिलासपुर- {जनहित न्यूज़}
बिलासपुर शहर एक बार फिर गरबा की रंगीनियों और उल्लास से झूम उठा। रायपुर रोड स्थित होटल सेंट्रल प्वाइंट इंटरनेशनल (CPI) में 23 और 24 सितंबर को आयोजित हुआ “पंखिड़ा सीज़न-3 (2025)” जिसे सेंट्रल इंडिया का सबसे बड़ा गरबा महोत्सव माना जा रहा है। इस बार का आयोजन अब तक का सबसे भव्य और ऐतिहासिक साबित हुआ।

आयोजक आकाश सिंह (प्रजाराज्यम ग्रुप) ने बताया कि पंखिड़ा 2025 में दो दिनों में 40,000 से अधिक दर्शक और प्रतिभागी शामिल हुए। परिवार, युवा और बुजुर्ग सभी वर्ग के लोगों ने गरबा की धुन पर देर रात तक जमकर नृत्य का आनंद लिया।
विशेष आकर्षण रहा…
इंटरनेशनल स्तर की सजावट और हाईटेक लाइटिंग वर्ल्ड-क्लास साउंड सिस्टम और मेगा स्टेज…300+ प्रोफेशनल बाउंसरों के साथ हाई सिक्योरिटी परिवारों और कपल्स के लिए सुरक्षित माहौल
इंडियन आइडल स्टार सिंगर्स का धमाकेदार लाइव परफ़ॉर्मेंस
छत्तीसगढ़ी कलाकारों की पारंपरिक और आधुनिक प्रस्तुतियाँ
लक्ज़री वेन्यू और पर्याप्त पार्किंग सुविधा
स्टार नाइट्स ने बाँधा समां…

23 सितंबर को मंच पर अभिनेत्री अवनीत कौर ने आते ही दर्शकों का दिल जीत लिया। उनकी एनर्जी से भरे परफॉर्मेंस ने हजारों लोगों को गरबा की थाप पर झूमने को मजबूर कर दिया।

24 सितंबर को हरियाणा के लोकप्रिय गायक और यूट्यूबर मासूम शर्मा ने बारिश में ही जबरदस्त प्रस्तुति दी। उनके गानों पर दर्शक थिरकते नज़र आए। शर्मा ने बिलासपुरवासियों के अपार प्यार के लिए आभार जताते हुए फिर से आने का वादा किया।
पिछले सीज़नों की सफलता
2023 (सीज़न-1)
शुरुआत में ही 20,000 से अधिक दर्शकों की मौजूदगी ने पंखिड़ा को बिलासपुर का सबसे चर्चित आयोजन बना दिया।
2024 (सीज़न-2)
25,000+ लोगों की भीड़, शहनाज गिल का धमाकेदार परफॉर्मेंस और शानदार मंच सज्जा ने नया रिकॉर्ड कायम किया।
2025 (सीज़न-3) अब तक का सबसे विशाल आयोजन, जिसमें पूरे मध्य भारत से लोग उमड़े और इसे फैमिली-फ्रेंडली, सुरक्षित और मनोरंजन से भरपूर महोत्सव बनाया।

आयोजकों ने किया आभार व्यक्त…
कार्यक्रम के सफल संचालन पर आयोजक आकाश सिंह ने प्रशासन, सहयोगियों और दर्शकों का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा “पंखिड़ा” सिर्फ एक फेस्टिवल नहीं, बल्कि बिलासपुर और छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर है। यह हर साल हमें अपनी परंपराओं को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का अवसर देता है।
पंखिड़ा 2025 के भव्य आयोजन ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यह सिर्फ़ बिलासपुर ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ और सेंट्रल इंडिया का सबसे भव्य और लोकप्रिय गरबा महोत्सव है।

