शिव मंदिर में युवक की अमानवीय हरकत के खिलाफ उपद्रवियों ने मचाया हंगामा…! गुंडा बदमाश हिस्ट्रीशीटर 8 आरोपी गिरफ्तार…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र स्थित अशोक नगर मुरूम खदान इलाके में कल रात एक युवक की मंदिर परिसर में हुई अनुचित हरकत के बाद माहौल बिगड़ गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस के अनुसार, युवक द्वारा मंदिर में अनुचित कृत्य किए जाने की सूचना जैसे ही फैली, आसपास के लोग आक्रोशित हो गए। इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने मौके का फायदा उठाकर तोड़फोड़ और आगजनी की। उन्होंने एक ठेले को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा दूसरे ठेले और एक बाइक में आग लगा दी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ अपराध क्रमांक 1355/25 धारा 295, 296, 354(2) के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं, तोड़फोड़ और आगजनी करने वालों पर भी अलग से आपराधिक प्रकरण दर्ज कर आठ उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है।

फरार आरोपियों की तलाश
एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है और उनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

स्थिति नियंत्रण में इलाके में एहतियातन पुलिस बल की तैनाती की गई है और फिलहाल स्थिति शांत बताई जा रही है। पुलिस ने आम नागरिकों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है।

