रतनपुर पुलिस की तत्परता से आरोपी गिरफ्तार…
रतनपुर-[जनहित न्यूज] शारदीय नवरात्रि की सप्तमी तिथि पर श्रद्धा और आस्था के माहौल में उस वक्त सनसनी फैल गई जब महामाया मंदिर परिसर में एक युवक पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया गया। इस नृशंस वारदात ने धार्मिक आस्था को झकझोर कर रख दिया।
घटना 30 सितंबर 2025 की रात लगभग 12:30 बजे की है, जब महामाया मंदिर के कलश भवन की छत पर ड्यूटी पर तैनात कर्मी पर आरोपी ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में एक युवक बिजली के तार के किनारे बैठा था, जिसे वहाँ से हटने को कहा गया। इसी बात पर वह भड़क उठा और बोला…
तुम लोग मना करने वाले कौन होते हो…?
इतना कहते ही उसने चाकू निकालकर पीछे से कमर पर और पास ही मौजूद नवीन गुप्ता के पेट में वार कर दिया।
हमले के बाद मंदिर परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू की। प्रारंभिक जांच में आरोपी की पहचान न हो पाने के कारण वह फरार था, लेकिन मुखबिरों की सक्रिय सूचना पर रतनपुर पुलिस ने आरोपी को उसके ठिकाने से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी का नाम रितिक उर्फ रितेश सूर्यवंशी पिता शिवदत्त सूर्यवंशी (उम्र 22 वर्ष, निवासी भेडीमुड़ा, थाना रतनपुर, जिला बिलासपुर) बताया गया है। आरोपी से घटना में प्रयुक्त चाकू और घटना के समय पहने कपड़े भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस ने इस मामले में धारा 109 भा.दं.सं. सहित 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

रतनपुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
महामाया मंदिर में घटी इस घटना ने श्रद्धालुओं में गहरा आक्रोश पैदा किया है। नवरात्र जैसे पवित्र पर्व के दौरान धार्मिक स्थल में हुई यह वारदात आस्था पर सीधा प्रहार मानी जा रही है।
पुलिस प्रशासन का कहना है कि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर गश्त और निगरानी बढ़ाई गई है ताकि श्रद्धालुओं की सुरक्षा में कोई कमी न रहे।

