
गांव के ही युवक ने धारदार हथियार से किया प्राणघातक हमला आरोपी गिरफ्तार!
22-जनवरी,2021
मुंगेली-{जनहित न्यूज़}
मुंगेली जिले के खुड़िया चौकी के नेवासखार गांव में जादू टोना करने के शक में धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या,आरोपी गिरफ्तार पूरे मामले के बारे में उप पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा ने बताया कि ग्राम नेवासखार निवासी दिलीप परस्ते ने चौकी में आकर सूचना दी कि उसका दादा अघनु गोंड अपने खेत की रखवाली कर रहे थे इसी दौरान गांव का ही सुखनंदन उसके पास आकर जादू टोना करने का आरोप लगाते हुए विवाद करने लगा तथा उसके ऊपर प्राणघातक हमला करते हुए उसके पैर को बांधकर घसीटते हुए गांव के पास लाकर धारदार हथियार से हत्या कर दी।

पुलिस को मिली सूचना के बाद चौकी प्रभारी द्वारा जिले के पुलिस अधीक्षक अरविंद कुजूर,अति.पुलिस अधीक्षक सी.डी. तिर्की एवँ उप पुलिस अधीक्षक नवनीत कौर छाबड़ा को जानकारी दिया तथा उनके निर्देश पर तत्काल मौके वारदात पर पहुंचकर शव का पंचनामा करते हुए शव का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही आरोपी सुखनंदन को हिरासत में लेकर कढ़ाई से पूछताछ की गई जिसके बाद आरोपी के गुनाह कबूल कर लिया उसके पश्चात उसके खिलाफ हत्या की धारा 302,506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश करते हुए जेल रवाना किया गया इस कार्यवाही में चौकी प्रभारी सी.एम.मालाकार,सहा.उप.निरीक्षक सालिक राजपूत,आरक्षक युगल किशोर उपाध्याय,टिकेश्वर सिंह ध्रुव, मनोज नेताम का अहम योगदान रहा

