‘रन फॉर स्वदेशी’ मैराथन… आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी के संदेश के साथ बिलासपुर में दौड़ेगा देशभक्ति का जज़्बा…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज}
बिलासपुर आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री (भारत सरकार) एवं बिलासपुर लोकसभा सांसद तोखन साहू के 56वें जन्मदिवस के अवसर पर बिलासपुर में एक प्रेरणादायक आयोजन होने जा रहा है। ‘रन फॉर स्वदेशी’ नामक यह मैराथन न केवल खेल और फिटनेस को बढ़ावा देने वाला आयोजन है, बल्कि यह स्वदेशी, आत्मनिर्भरता और सतत जीवनशैली के संदेश को समाज में गहराई तक पहुँचाने की दिशा में एक सशक्त पहल साबित होगी।
यह आयोजन फाउंडेशन फॉर एनर्जी कंज़र्वेशन एंड क्लाइमेट चेंज के तत्वावधान में एवं जीवन संस्कार सेवा समिति के सहयोग से किया जा रहा है। आयोजन का मुख्य उद्देश्य है। लोगों में हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी” के विचार को जागरूकता की लहर में बदलना और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को आगे बढ़ाना।

मैराथन का शुभारंभ सुबह 5:00 बजे CMD ग्राउंड बिलासपुर से होगा। दौड़ का निर्धारित मार्ग अग्रसेन चौक सत्याम चौक राजेंद्र नगर चौक नेहरू चौक रिवर व्यू रोड तक रहेगा। आयोजन में बड़ी संख्या में युवा, विद्यार्थी, खेल प्रेमी, महिला एवं सामाजिक संगठन शामिल होंगे।
प्रतिभागियों के लिए विशेष आकर्षण भी रखे गए हैं। पहले 1000 पंजीकृत प्रतिभागियों को निःशुल्क टी-शर्ट प्रदान की जाएगी, ताकि सभी प्रतिभागी एकता और स्वदेशी का प्रतीक बनकर दौड़ सकें।
पुरुष एवं महिला वर्ग दोनों में आकर्षक नकद पुरस्कार निर्धारित किए गए हैं।
प्रथम पुरस्कार ₹31,000,
द्वितीय पुरस्कार ₹21,000,
तृतीय पुरस्कार ₹11,000,
साथ ही 25 प्रतिभागियों को ₹1,100 के सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किए जाएंगे।
कार्यक्रम का उद्देश्य केवल एक दौड़ नहीं, बल्कि यह एक जनआंदोलन है। जो यह संदेश देगा कि फिटनेस, स्वदेशी और पर्यावरण संरक्षण एक दूसरे के पूरक हैं। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ के संकल्प को सशक्त करेगी।तोखन साहू जी के जन्मदिन पर आयोजित यह विशेष कार्यक्रम न केवल समाज में स्वास्थ्य के प्रति चेतना फैलाएगा बल्कि युवाओं में राष्ट्रप्रेम आत्मनिर्भरता और जिम्मेदारी की भावना को भी प्रोत्साहित करेगा।

