धनतेरस पर ड्रीमलैंड स्कूल में खिला रंगों का संसार…बच्चों ने रंगोली से दिया सुंदर संदेश मां लक्ष्मी के स्वागत में झूम उठा समूचा स्कूल परिसर…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
बिलासपुर ड्रीमलैंड हायर सेकेंडरी स्कूल में आज धनतेरस के शुभ अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया।

विद्यालय प्रबंधन की प्रेरणा और शिक्षकों के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में कक्षा पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
भारत की प्राचीन संस्कृति, परंपरा और लोक कला की प्रतीक रंगोली ने विद्यालय प्रांगण को एक नए रंग में रंग दिया। बच्चों ने अपनी कल्पनाशीलता और सृजनशीलता के माध्यम से यह संदेश दिया कि रंगोली केवल सजावट नहीं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा, खुशहाली और देवी लक्ष्मी के स्वागत का प्रतीक है।


कार्यक्रम में वरिष्ठ समूह में एलोरा हाउस ने प्रथम, तक्षशिला ने द्वितीय और अजंता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं कनिष्ठ समूह में नालंदा हाउस प्रथम, अजंता द्वितीय, एलोरा तृतीय तथा नालंदा को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।



कक्षा-वार परिणाम इस प्रकार रहे…
कक्षा 5वीं : रेवा श्रीवास (प्रथम), काव्या यादव एवं परी कश्यप (द्वितीय), चंद्रशेखर व पूर्वी रजक (तृतीय), मयंक श्रीवास (सांत्वना)।
कक्षा 4वीं : वैष्णवी ठाकुर (प्रथम), सिमरन कौशिक (द्वितीय), हर्ष कुमार साहू एवं आकांक्षा कोरी (तृतीय), अपूर्व विश्वास (सांत्वना)।
कक्षा 3वीं : दिव्यांशी मानिकपुरी (प्रथम), निहारिका सिंह व प्रतीक राजपूत (द्वितीय), पल्लवी यादव व टिया कुमारी (तृतीय), वीणा साहू (सांत्वना)।
कक्षा 2वीं : अंशिका जयसवाल (प्रथम), आराध्या साहू व आराध्या जांगड़े (द्वितीय), प्रत्युष वैष्णव व पिहू साहू (तृतीय)।
प्रतियोगिता में बच्चों ने विविध विषयों पर आधारित आकर्षक रंगोलियाँ बनाईं किसी ने स्वच्छ भारत का संदेश दिया, तो किसी ने “हर घर दीप, हर मन दीप” की भावना को रंगों से साकार किया। विद्यालय के नन्हे नन्हे विद्यार्थी नर्सरी, केजी-1 और केजी-2 के बच्चों ने भी सुंदर दीये सजाकर दिवाली पर्व की खुशियाँ बाँटी।

विद्यालय परिसर में रंगों की छटा और बच्चों के चेहरों पर झलकती मुस्कान ने माहौल को उल्लासमय बना दिया।
विद्यालय प्राचार्य श्रीमती निवेदिता सरकार ने विजेताओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा…

रंगोली भारतीय संस्कृति की आत्मा है, जो हमें सुंदरता, सकारात्मकता और एकता का संदेश देती है। आज हमारे बच्चों ने यही भाव साकार किया है।

धनतेरस के पावन दिन बच्चों द्वारा बनाई गई इन रंगोलियों ने न केवल परिसर को प्रकाशमय बनाया, बल्कि पूरे समाज को यह संदेश दिया कि सच्ची समृद्धि रंगों से नहीं, संस्कारों और सृजन से आती है।

आज के इस भव्य आयोजन में मुख्य भूमिका निभाते हुए ड्रीमलैंड स्कूल की प्राचार्या श्रीमती निवेदिता सरकार के अलावा वाइस प्रिंसिपल श्रीमती तापोषी सरकार के साथ ही स्कूल की सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं का सराहनीय सहयोग रहा वही सदैव की तरह मंच संचालक में पारंगत सैमुअल जी ने अहम भूमिका निभाई।

आज के इस भव्य आयोजन में स्कूल में अध्यनरत बच्चों के साथ उनके परिजन व नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

