एसएसपी रजनेश सिंह का विभाग में “क्लीन इमेज ऑपरेशन” हुआ शुरू…!
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
बिलासपुर त्योहार के बाद बिलासपुर पुलिस महकमे में एक बड़ा फेरबदल देखने को मिला है। लंबे समय से विवादों में घिरे सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपति की आखिरकार छुट्टी कर दी गई है। उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाकर साइबर सेल बिलासपुर में पदस्थ किया गया है।
यह कार्रवाई उस समय की गई है, जब सीपत थाना लगातार सुर्खियों में है….
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पोस्टर थाना परिसर के शौचालय पर लगाए जाने के विवाद को लेकर, तो कभी बाइक चालकों से अवैध वसूली के आरोपों की वजह से।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा जारी आदेश को पुलिस विभाग में एक “इमेज क्लीनिंग एक्सरसाइज” के रूप में देखा जा रहा है। इस आदेश में कई थाना प्रभारियों और उप निरीक्षकों के तबादले भी शामिल हैं।
विवाद बना तबादले की वजह…
सीपत थाना कुछ समय से विवादों का गढ़ बना हुआ था।
कुछ दिन पहले थाना परिसर के सार्वजनिक शौचालय पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का बैनर लगाए जाने से राजनीतिक बवाल मच गया था।
भाजपाइयों ने थाने में पहुंचकर हंगामा किया और थाना प्रभारी पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी।
इससे पहले भी गोपाल सतपति पर अवैध वसूली और दबंगई के आरोप लग चुके थे।
जिले में मचा हड़कंप…
इस कार्रवाई के बाद पुलिस विभाग में हलचल मच गई है। सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट संकेत दिए हैं कि… अब किसी भी थाना प्रभारी या पुलिसकर्मी पर अनुशासनहीनता या लापरवाही के आरोप आए तो कार्रवाई तय होगी। देखिए सूची….

इस पूरे फेरबदल को त्योहार के बाद पुलिस की साख सुधारने की कवायद के तौर पर देखा जा रहा है।
बिलासपुर पुलिस में यह फेरबदल आने वाले दिनों में और भी नामों तक पहुंच सकता है, क्योंकि विभाग में अब ‘इमेज क्लीनिंग ड्राइव’ शुरू हो चुकी है।

