जनता से की विशेष अपील रखे सख्त निगरानी सदिग्ध वस्तु व व्यक्ति की दे तुरंत सूचना…प्रतिबंधित वस्तुओं की बिक्री न करे दुकानदार…
मुंगेली-{जनहित न्यूज़}
मुंगेली जिले में कानून-व्यवस्था और आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देश पर मुंगेली पुलिस ने एक महत्वपूर्ण पहल की है। इसके तहत शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में धारदार प्रतिबंधित वस्तुओं की बिक्री व रख-रखाव पर सख्त निगरानी शुरू कर दी गई है।
पुलिस की ओर से जारी जरूरी सूचना में कहा गया है कि…
कोई भी व्यक्ति अपने पास किसी भी प्रकार की प्रतिबंधित धारदार वस्तु न रखें। ऐसा करते पाए जाने पर उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यदि किसी ने धारदार वस्तु से किसी को चोट पहुंचाई, तो उस पर प्राणघातक हमले की धारा 109 BNS के तहत कठोर दंडात्मक कार्रवाई होगी।
दुकानदारों और स्टेशनरी संचालकों के लिए विशेष निर्देश:

- किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को कटर या धारदार चाकू न बेचें।
.खरीददार का आधार कार्ड की प्रति अनिवार्य रूप से रखें।
संदिग्ध गतिविधि या व्यक्ति की जानकारी तत्काल नीचे दिए गए नंबरों पर साझा करें…
📞 9479193044
📞 8319412724
पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि नागरिकों द्वारा दी गई सभी जानकारियाँ पूर्णतः गोपनीय रखी जाएंगी।
यदि किसी संदिग्ध का फोटो या वीडियो सोशल मीडिया या रील में उपलब्ध हो, तो उसे भी पुलिस को साझा करने का आग्रह किया गया है।
इस पहल का उद्देश्य समाज में अपराध की रोकथाम और जनता में सुरक्षा का भाव सुदृढ़ करना है।
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल की यह पहल न केवल एक जागरूकता अभियान है, बल्कि यह जनता और पुलिस के बीच विश्वास और सहयोग का मजबूत सेतु भी है।
मुंगेली पुलिस आपसे यही अपेक्षा करती है।
सुरक्षा में सहभागिता ही सच्ची नागरिक जिम्मेदारी है।

