लोकार्पण पट्टिका से नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का नाम गायब होना दर्शाती है भाजपा की कुंठित मानसिकता…!
रायपुर-[जनहित न्यूज]
छत्तीसगढ़ के नवनिर्मित विधानसभा भवन के लोकार्पण को लेकर अब राजनीति गरमा गई है। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने भारतीय जनता पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा कुंठित मानसिकता से ग्रसित है और दुर्भावना की राजनीति करना उसके संस्कार में शामिल है।

उपाध्याय ने कहा कि भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार के दौरान जब विधानसभा भवन का भूमिपूजन हुआ था, तब उस समय के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक का नाम विधिवत रूप से भूमि पूजन की शिलापट्टिका में अंकित किया गया था। मगर अब जब भवन का लोकार्पण हुआ, तो वर्तमान नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत का नाम लोकार्पण पट्टिका से हटा दिया गया जो भाजपा की संकीर्ण और दुर्भावनापूर्ण राजनीति को उजागर करता है।

उन्होंने कहा कि नाम पट्टिका में अंकित कराने की लालसा कांग्रेस की नहीं है, लेकिन भाजपा ने इस छोटे से प्रसंग से यह साबित कर दिया कि उसकी सोच कितनी छोटी और प्रतिशोधपूर्ण है। जनता अब समझ चुकी है कि कांग्रेस जनसेवा की राजनीति करती है जबकि भाजपा नाम और नफरत की।
विकास उपाध्याय ने अंत में कहा कि विधानसभा भवन छत्तीसगढ़ की अस्मिता और लोकतंत्र का प्रतीक है, इसे राजनीति का मंच बनाना भाजपा की ओछी मानसिकता को दर्शाता है।

