महिला के विरोध करने पर करता था मारपीट न्यायिक रिमांड पर भेजा गया आरोपी…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज़]
महिला संबंधी अपराध पर सरकंडा पुलिस ने दिखाई सख्ती रिपोर्ट दर्ज होने के महज 12 घंटे के भीतर आरोपी अधिवक्ता को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया।
थाना सरकंडा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रार्थीया ने 02 नवम्बर 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसके पति से विवाद संबंधी एक प्रकरण न्यायालय में चल रहा था, जिसके दौरान उसकी जान-पहचान अधिवक्ता पवन अवस्थी से हुई। धीरे-धीरे नजदीकी बढ़ाते हुए अधिवक्ता ने पीड़िता को शादी का झूठा प्रलोभन दिया और इसी बहाने शारीरिक संबंध बनाता रहा।
जब पीड़िता ने शादी करने की बात कही, तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए हाथ-मुक्का से मारपीट की और उसका मोबाइल फोन तोड़ दिया।
मामले की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने तत्काल आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए। उनके आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन/सरकंडा निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्या के नेतृत्व में टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी पवन अवस्थी (45 वर्ष), निवासी चांटीडीह, सरकंडा को सिर्फ 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 1543/2025, धारा 69, 296, 115(2), 351(2), 324(4) बीएनएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा है।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्या के नेतृत्व में की गई इस त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर यह साबित किया है कि महिला सुरक्षा को लेकर सरकंडा पुलिस पूरी तरह सजग और तत्पर है।

