सरकारी स्कूल से चावल दाल और पंखा चोरी…आरोपी गिरफ़्तार
सरगांव पुलिस की कार्रवाई…
मुंगेली-{जनहित न्यूज़}
मुंगेली शहर में चोरी की वारदातें अब इतनी बढ़ गई हैं कि चोरों ने बच्चों के मध्यान्ह भोजन तक को नहीं छोड़ा। सरगांव थाना क्षेत्र में सरकारी स्कूल से चावल, दाल और पंखा चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) के निर्देशन पर कार्रवाई करते हुए सरगांव पुलिस ने आरोपी जतीन कौशिक (21 वर्ष), निवासी वार्ड क्रमांक 7 सरगांव को पकड़ा है। आरोपी के कब्जे से चोरी गये 02 क्विंटल चावल, 10 किलो दाल, एक सिलिंग फैन और घटना में प्रयुक्त लोहे का रॉड बरामद किया गया है।
घटना 31 अक्टूबर से 2 नवंबर के बीच की है, जब स्कूल बंद रहने के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने मध्यान्ह भोजन कक्ष का ताला तोड़कर अंदर रखा खाद्यान्न और पंखा चोरी कर लिया था। इसकी रिपोर्ट स्कूल प्रभारी श्रीमती नफीस खानम ने थाना सरगांव में दर्ज कराई थी।
पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने चोरी की घटना स्वीकार की। बरामदगी के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

इस कार्रवाई में उप निरीक्षक संतोष शर्मा थाना प्रभारी सरगांव, सउनि अफरोज अली, आरक्षक भेलेश्वर जायसवाल, हकीम अली, जितेन्द्र जाधव एवं दुर्गेश पाटले की अहम भूमिका रही।
अब बच्चों के भोजन सामग्री तक नहीं सुरक्षित सरगांव पुलिस की त्वरित कार्रवाई से खुला चावल-चोर का राज!

