बाल सुरक्षा अभियान सप्ताह बना जनजागरूकता का सशक्त माध्यम…!
मुंगेली-{जनहित न्यूज़}
मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल (भा.पु.से.) की सकारात्मक और संवेदनशील सोच के मार्गदर्शन में जिले में मनाया जा रहा बाल सुरक्षा सप्ताह 2025 बच्चों, अभिभावकों और आम नागरिकों में सुरक्षा जागरूकता का व्यापक संदेश दे रहा है। 14 नवंबर से 20 नवंबर तक चल रहे इस अभियान ने मुंगेली में सुरक्षा एवं संवेदनशीलता के नए मानक स्थापित किए हैं।

पुलिस अधीक्षक श्री पटेल के निर्देशन में जिला पुलिस ने बाल सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पूरे सप्ताह विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू की है। सप्ताह का शुभारंभ पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम परिसर स्थित मूक-बधिर संस्था में अध्ययनरत 19 बच्चों के साथ किया गया। इस कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष जय प्रकाश मिश्रा और जनप्रतिनिधि सौरभ वाजपेयी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। दोनों अतिथियों ने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि बाल सुरक्षा केवल कानून नहीं, बल्कि समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।
एसपी भोजराम पटेल द्वारा सभी थानों, महिला एवं बाल सुरक्षा इकाई तथा सायबर टीम को निर्देश दिया गया है कि सप्ताह के दौरान प्रत्येक बच्चे तक सुरक्षा से संबंधित आवश्यक जानकारी पहुँचाई जाए।

पुलिस टीम द्वारा बच्चों को गुड टच-बैड टच, ऑनलाइन सुरक्षा, सोशल मीडिया सावधानियाँ, मानसिक एवं शारीरिक शोषण से बचाव, महिला व बाल संरक्षण कानून तथा पुलिस सहायता हेल्पलाइन 1098 और 112 के उपयोग की जानकारी सरल भाषा में प्रदान की जा रही है।

अभियान के दौरान बच्चों को थाना भ्रमण, सायबर सेल भ्रमण और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का अवलोकन भी कराया गया। पुलिस के कार्यप्रणाली, तकनीकी सहायता प्रणाली और अपराध दर्ज करने की प्रक्रिया को देखकर बच्चों में जागरूकता बढ़ी। मुलाकात के दौरान एसपी पटेल ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि जागरूकता ही सुरक्षा की पहली सीढ़ी है। किसी भी परिस्थिति में पुलिस से सहायता लेने में हिचकिचाएं नहीं।

सप्ताह के अंतर्गत विशाल मेगा मार्ट में आम नागरिकों, बच्चों और अभिभावकों के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें सार्वजनिक स्थलों पर बच्चों की सुरक्षा, अजनबियों से सतर्कता और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत देने के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी गई।

इसी क्रम में चैतन्य एकेडमी की परीक्षा के दौरान, एकेडमिक पब्लिक स्कूल नवागढ़ की छात्राओं के लिए भी विशेष सत्र आयोजित किया गया। छात्राओं को ऑनलाइन ठगी, फर्जी लिंक, साइबर बुलिंग, सोशल मीडिया गोपनीयता सेटिंग्स और आत्म-सुरक्षा से जुड़े व्यवहारिक उपाय बताए गए।

एसपी भोजराम पटेल के नेतृत्व में चल रहे इस बाल सुरक्षा सप्ताह की सराहना पूरे जिले में की जा रही है। बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों ने इसे अत्यंत उपयोगी व प्रभावी पहल बताया। मुंगेली पुलिस का यह अभियान स्पष्ट संदेश दे रहा है कि बच्चों की सुरक्षा ही सुरक्षित समाज की नींव है, और इसमें पुलिस एवं जनता दोनों की साझेदारी अनिवार्य है।
मुंगेली पुलिस का यह जनजागरूकता अभियान जिले में सुरक्षित, जागरूक और जिम्मेदार समाज के निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम साबित हो रहा है।

