नो एंट्री में तेज रफ्तार रेत से भरे हाईवा ने स्कूटी सवार बुजुर्ग को रौंदा मौके पर ही मौत…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज]
शहर में रेत माफिया और परिवहन पर प्रशासन की ढीली मॉनिटरिंग का खामियाज़ा एक और निर्दोष व्यक्ति को अपनी जान देकर चुकाना पड़ा। नो-एंट्री समय में तेज रफ्तार से रेत से भरे हाईवा ने स्कूटी सवार एक बुजुर्ग को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना शाम 6:45 बजे पावर हाउस चौक, तोरवा के पास हुई। मृतक की पहचान राधेश्याम सिदार (45 वर्ष), निवासी देवरीखुर्द के रूप में हुई। हादसे के बाद पेट्रोलिंग स्टाफ मौके पर पहुंचा तो हाईवा क्रमांक CG 10 BP 9348 सड़क पर खड़ा मिला और उसके चक्कों के नीचे स्कूटी समेत बुजुर्ग का शव पड़ा था। स्कूटी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी।
पुलिस जब हाईवा को थाना ले आई, तो चालक से नो-एंट्री में प्रवेश की अनुमति, रेत परिवहन से जुड़ी रॉयल्टी व अन्य दस्तावेज मांगे गए, किंतु वह कोई भी वैध कागज़ प्रस्तुत नहीं कर सका। इससे यह स्पष्ट हुआ कि वाहन ना केवल प्रतिबंधित क्षेत्र में अवैध रूप से दौड़ाया जा रहा था, बल्कि रेत परिवहन भी बिना अनुमति किया जा रहा था।

आरोपी चालक चंद्रशेखर यादव (41 वर्ष), निवासी करूमहु, जिला जांजगीर-चांपा, के विरुद्ध ग़ैर-इरादतन हत्या (BNS की धारा 105-B) तथा मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 115/194 के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार किया गया और 17 नवंबर को कोर्ट में पेश कर जेल भेजा गया।
इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर सवाल खड़ा कर दिया है कि…क्या रेत घाटों पर प्रशासन की नरमी और नो-एंट्री की लचर निगरानी की वजह से शहर की सड़कें मौत का जाल बनती जा रही हैं…?

