6 माह से थे फरार तीनो बदमाश
सरकंडा पुलिस ने धर-दबोचा…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज] सरकंडा थाना पुलिस ने 6 महीने पुरानी गंभीर घटना में फरार चल रहे आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। आरोपी मकान पर कब्जे की नियत से घर में घुसकर गाली–गलौच, धमकी और तोड़फोड़ करने के मामले में वांछित थे।
मामला इस प्रकार है कि प्रार्थी जी. श्रीनिवास राव निवासी राजकिशोर नगर ने 23 फरवरी 2025 को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि आरोपी जसबीर सिंह ने छलपूर्वक उसका मकान अपने नाम पर रजिस्ट्री करा लिया है। यह मामला न्यायालय में लंबित है। उसी दिन शाम करीब 5 बजे जसबीर सिंह अपने साथियों सुदीप डे, यश तिवारी और उत्कर्ष श्रीवास्तव के साथ जबरन घर में घुसकर मकान खाली करने के लिए दबाव बनाने लगे तथा घर के सामानों में तोड़फोड़ भी की।
मामला दर्ज होने के बाद से सभी आरोपी अपने ठिकानों से फरार हो गए थे।
पुलिस की कार्रवाई 25 नवंबर को सूचना मिली कि आरोपी राजकिशोर नगर क्षेत्र में घूम रहे हैं। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह (भापुसे) के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई की गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) राजेन्द्र जायसवाल, सीएसपी (सिविल लाइन/सरकंडा) निमितेश सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य के नेतृत्व में टीम बनाई गई।
टीम ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने अपराध कबूल किया।

गिरफ्तार आरोपी…
जसबीर सिंह (34 वर्ष)
यश तिवारी (19 वर्ष)
सुदीप डे (26 वर्ष)
रिहा आरोपी उत्कर्ष श्रीवास्तव जिसका आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होने से सुप्रीम कोर्ट के अर्नेस कुमार बनाम बिहार राज्य केस के प्रावधानों के तहत रिहा कर दिया गया।
बाकी तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया गया है।

