तकनीकी सूझबूझ व टी.आई. किशोर केवट की सक्रीयता से मिली
बड़ी सफलता…!
बिलासपुर-[जनहित न्यूज]
हत्या के सनसनीखेज मामले में महीनों से फरार चल रहा आरोपी आकाश शर्मा आखिरकार सिरगिट्टी पुलिस की पकड़ में आ गया। बिहार के मुंगेर ज़िले में लगातार ठिकाने बदलकर छिप रहे आरोपी को पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर 27 नवम्बर 2025 को दबिश देकर गिरफ्तार किया। ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर उसे बिलासपुर लाया गया है, जहां आगे की कार्रवाई के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।
मामला क्या था…?
12 अक्टूबर 2025 की रात सब्जी मंडी क्षेत्र में शराब पिलाने की बात को लेकर विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी साहिल साहू, आकाश शर्मा और एक अपचारी बालक ने मिलकर किशन उर्फ खोख्सा और साहिल सोनकर पर लकड़ी के डंडे से हमला कर दिया।
हमले में साहिल सोनकर की मौत हो गई थी। मुख्य आरोपी साहिल साहू को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, लेकिन आकाश शर्मा फरार होकर जगह बदल-बदलकर छिपता रहा।
पुलिस की बड़ी कामयाबी
लगातार तकनीकी निगरानी और लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर सिरगिट्टी पुलिस ने मुंगेर में आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की। गिरफ्तारी के बाद आरोपी से मिली निशानदेही पर पुलिस ने महत्वपूर्ण सबूत भी जब्त किए हैं…
हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का डंडा जप्त
एक्टिवा स्कूटी (CG10 BW 3206)
खून से सने कपड़े सिरगिट्टी पुलिस की इस तत्परता और सूझबूझ से हत्या मामले की जांच को बड़ी मजबूती मिली है।

