बिलासपुर-[जनहित न्यूज] स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई करने अटल श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री एवं कलेक्टर बिलासपुर से की मांग, कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने मृतक छात्र हर्षित यादव के शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर हर संभव सहायता का भरोसा दिलाया। अटल श्रीवास्तव ने हर्षित यादव के मौत की जांच करने एवं स्कूल प्रबंधन पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुये कहा कि बेलगहना के नवोदय स्कूल मल्हार के लापरवाही एवं कुप्रबंधन के कारण एक 15 वर्षीय होनहार 10वी के छात्र हर्षित यादव की मौत हो गई। स्कूल प्रबंधन द्वारा सर्दी बुखार से पीड़ित छात्र हर्षित यादव के बिमारी को गंभीरता से नही लिया गया और नही उपचार करवाया गया यहां तक परिजन को हॉस्पीटल ले जाने के लिये एंबुलेस अथवा चार पहिया वाहन भी उपल्बध नही करवाया गया जिसके कारण मजबुरीवश गंभीर छात्र को पिता श्री जयप्रकाश यादव के द्वारा स्कूल से 40 कि.मी दूर मोटरसाईकल में बैठाकर बिलासपुर के निजी हॉस्पीटल लाया गया जहां, हर्षित यादव की अकास्मिक मौत हो गई। स्कूल प्रबंधन के घोर लापरवाही सुरक्षा मानको की अनदेखी और गैर जिम्मेदारी के कारण एक होनहार छात्र का मौत होना पूरे समाज के लिये अघातजनक है। छात्रावास की अव्यवस्था छात्रावास में छात्रावास अधीक्षक का उपस्थित नही होना स्कूल के प्राचार्य शिक्षक एवं प्रबंधन के गैर जिम्मेदाराना कृत करना अत्यंत निंदनीय है। इस प्रकार की गंभीर घटना की पुनरावृति को रोकने एवं पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने मुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री एवं कलेक्टर से पत्राचार किया गया है।

