जरा सोचिए…! माँ-बाप की इज्जत दांव पर लगाकर क्या मिलता है ऐसी रील बनाने से…?
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
बिलासपुर सिरगिटटी थाना क्षेत्र में सार्वजनिक सड़कों पर खतरनाक स्टंटबाजी कर खुद की और आम लोगों की जान जोखिम में डालने वाले दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की है। जिला पुलिस के लगातार चेतावनी और जागरूकता अभियानों के बावजूद सड़क को रील बनाने की शूटिंग स्पॉट समझने वाले ऐसे युवा बाज नहीं आ रहे हैं।

गिरफ्तार आरोपी उज्जवल कौशिक (19 वर्ष), निवासी तिफरा निलेश वर्मा उर्फ रॉकी (19 वर्ष), निवासी तिफरा घटना कैसे हुई पुलिस को सूचना मिली कि उज्जवल कौशिक काले रंग की खुली जीप OR 14 N 9559 के बोनट पर बैठकर खतरनाक स्टंट कर रहा था। यह करतूत तिफरा ओवरब्रिज पर की जा रही थी, जहां राहगीरों की भारी आवाजाही रहती है। इतना ही नहीं, पीछे बैठे निलेश उर्फ रॉकी वर्मा द्वारा इस जोखिम भरे स्टंट का वीडियो बनाकर रील तैयार की जा रही थी मानो सड़क उनका निजी स्टूडियो हो!
इस लापरवाही से न सिर्फ उनकी बल्कि कई निर्दोष राहगीरों की जान जोखिम में आ सकती थी।

कड़ी कार्रवाई थाना सिरगिटटी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी युवकों के खिलाफ अपराध क्रमांक 631/2025 दर्ज किया है।
लगाई गई धाराएँ धारा 281, 3(5) BNS धारा 184, 189 मोटर व्हीकल एक्ट दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। साथ ही, इनके विरुद्ध पृथक रूप से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई और इन्हें माननीय सिटी मजिस्ट्रेट, बिलासपुर के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

आखिर कब समझेंगे ऐसे युवा…?
रील बनाने के चक्कर में जान जोखिम में डालना, यातायात नियमों की धज्जियाँ उड़ाना…!
इनसे क्या हासिल होता है?
सिर्फ माँ-बाप की बदनामी, पुलिस की कार्रवाई और खुद की जिंदगी को खतरे में डालना!
जिला पुलिस का संदेश स्पष्ट…
स्टंटबाजी, ओवरब्रिज पर रील शूटिंग और सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।
कानून तोड़ा… तो जेल के सिवा कोई रास्ता नहीं!

