विधायक संग पार्षद ने सड़क व नाली निर्माण के कार्यो का किया शुभारंभ…
बिलासपुर-{जनहित न्यूज़}
बिलासपुर/बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में विकास की रफ्तार लगातार नई उड़ान भर रही है। वार्ड क्रमांक 50 के पार्षद जय वाधवानी के जन्मदिवस पर शुक्रवार को क्षेत्रवासियों को बड़ी सौगात मिली। इस मौके पर बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने गुलाब नगर में 25 लाख रुपये की लागत से बनने वाली 300 मीटर लंबी सड़क व नाली निर्माण कार्य का विधिवत शुभारंभ किया। नारियल फोड़कर कार्यारंभ की रस्म पूरी की गई।
लंबे इंतजार के बाद बड़ी राहत
गुलाब नगर और आसपास के क्षेत्रों में वर्षों से जर्जर सड़क और जलनिकासी की समस्या लोगों के लिए मुसीबत बनी हुई थी। बरसात में जलभराव और कीचड़ से आवागमन बाधित रहता था। निर्माण कार्य शुरू होते ही स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली और विधायक एवं पार्षद का जोरदार स्वागत किया। वार्डवासियों ने फूल-मालाओं से दोनों जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन कर आभार जताया।
ट्रिपल इंजन सरकार में विकास का रथ रफ्तार पकड़ चुका है।

विधायक सुशांत शुक्ला ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार में बेलतरा विधानसभा में विकास तेज़ी से जमीन पर उतर रहा है। सड़क, नाली, बिजली, पेयजल और मूलभूत सुविधाओं के विस्तार में किसी तरह की कमी नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र के हर मोहल्ले को पक्की सड़क और बेहतर जलनिकासी देना उनकी प्राथमिकता है।
जन्मदिन पर जनता को मिला विकास का उपहार पार्षद जय वाधवानी के जन्मदिन पर शुरू हुआ यह निर्माण कार्य पूरे वार्ड के लिए किसी विशेष उपहार से कम नहीं रहा। पार्षद ने कहा कि विधायक के सहयोग से वार्ड के सभी अधूरे विकास कार्यों को तेज़ी से पूरा कराया जा रहा है।

कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित रहे। क्षेत्र में विकास कार्य शुरू होने से लोगों में उत्साह और उम्मीद की नई लहर देखने को मिली।

