लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण की टाइमलाइन के साथ बेहतर पुलिसिंग के दिये टिप्स…
बिलासपुर-[जनहित न्यूज]
वर्ष 2025 के समापन से पहले बिलासपुर रेंज में पुलिस प्रशासन अब पूरी तरह एक्शन मोड में है। बिलासपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला ने 03 दिसंबर 2025 को रेंज स्तरीय अपराध समीक्षा बैठक ली और सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को स्पष्ट निर्देश दिए कि 31 दिसम्बर 2025 से पूर्व सभी लंबित अपराध, चालान, मर्ग, शिकायत, विभागीय जाँच एवं अनसुलझे मामलों का हर हाल में निराकरण किया जाए।
नवीन कानून से जुड़े पोर्टलों की प्रगति की समीक्षा
बैठक में ई-साक्ष्य, ई-संमस, नेटग्रिड, क्राईमेक, आई.ओ. मितान, एनसीसीआरपी तथा समन्वय पोर्टल जैसे नवीन तकनीकी सिस्टम पर जिलों द्वारा की जा रही कार्यवाही की विस्तार से समीक्षा की गई।

आईजी ने सभी जिलों को प्रौद्योगिकी आधारित पुलिसिंग को प्राथमिकता देने, ऑनलाइन अपलोडिंग, डेटा अपडेट और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
अवैध शराब, जुआ, सट्टा और तस्करी पर कड़ा फ़ोकस
आईजी डॉ. शुक्ला ने अवैध शराब की मांग एवं सप्लाई पर लगातार निगरानी रखने, इसे पूर्णतः प्रतिबंधित करने तथा संगठित जुआ-सट्टा के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के लिए कहा।
उन्होंने निर्देश दिए कि एनडीपीएस और आबकारी के अपराधों में जब्त वाहन राजसात कराए जाएँ और जब्त मादक पदार्थों का नष्टीकरण 31 दिसंबर से पहले पूरा किया जाए।

बीट पुलिसिंग और बेसिक पुलिसिंग को मिलेगा प्रोत्साहन
थानों में बीट सिस्टम की समीक्षा कर बीट पुलिसिंग को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए गए। साथ ही संपत्ति संबंधी अपराधों में त्वरित FIR, त्वरित जांच और अपहृत संपत्ति की 100% बरामदगी का लक्ष्य निर्धारित करने पर बल दिया गया।
सड़क दुर्घटनाओं में कमी के लिए विशेष निगरानी सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए जिलों को टारगेट-बेस्ड कार्रवाई करने, संवेदनशील स्थानों की पहचान और निरंतर पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश दिए गए।
पासपोर्ट और चरित्र सत्यापन मामलों को जल्द निपटाने के निर्देश लंबित पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन प्रकरणों को भी वर्ष समाप्ति से पहले निपटाने कहा गया ताकि आम नागरिकों को राहत मिल सके।

अनुशासन और निगरानी पर विशेष बल
बैठक में आईजी ने स्पष्ट कहा कि बल में अनुशासन सर्वोपरि है। किसी भी अनुशासनहीनता पर त्वरित सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। राजपत्रित अधिकारी अपने-अपने थानों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग करें, अधीनस्थों को दिशा-निर्देश दें तथा अच्छे कार्य करने वालों को सम्मानित करें।

बैठक में प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित
समीक्षा बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह, पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग पटेल, पुलिस अधीक्षक कोरबा सिद्धार्थ तिवारी, पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ अंजनेय वार्ष्णेय, पुलिस अधीक्षक जीपीएम सुरजन राम भगत, पुलिस अधीक्षक सक्ती प्रफुल्ल ठाकुर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा उमेश कश्यप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुंगेली सुश्री नवनीत कौर छाबड़ा तथा रेंज कार्यालय से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मधुलिका सिंह मौजूद रहीं।

