
भूमि का सीमांकन कराने आवेदन देने पर हुआ खुलासा!
11-जनवरी,2021
रायपुर-{जनहित न्यूज़}
जरा सी चूक किस तरह भारी पड़ जाती है, उसकी नजीर अक्सर सामने आती रहती है। ठगों के मायाजाल में समझदार लोग भी फंस जाया करते हैं। अब रायपुर में एक इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की पत्नी के साथ 23 लाख रुपयों से अधिक की ठगी का मामला उजागर हुआ है। पुलिस के मुताबिक यह मामला वर्ष 2015 का है। दलदल सिवनी निवासी आरोपी रफी अहमद ने इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थ आशीष अग्रवाल की पत्नी ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कविता अग्रवाल से भावना नगर हाउसिंग बोर्ड के पास स्थित सरकारी जमीन को अपनी भूमि बताकर 23 लाख से ज्यादा रुपए ले लिए थे। फर्जीवाड़े का पता तब चला जब कविता ने भूमि का सीमांकन कराने के लिए तहसील दफ्तर में आवेदन दिया।

उन्हें पता चला कि आरोपी रफी अहमद ने जाली मुख्तयारनामा तैयार कर जमीन की कीमत के रूप में 23,23,750 रुपए ले लिया और सरकारी जमीन की रजिस्ट्री भी करवा दी। ठगी का शिकार हुई कविता अग्रवाल ने जब रफी से पैसे वापस मांगे तो वह रकम लौटाने का आश्वासन देकर टालता रहा। रकम न मिलने पर कविता ने खम्हारडीह पुलिस को मामले की शिकायत की। आरोपी रफी अहमद के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है।

